ETV Bharat / business

सेल ने दिसंबर तिमाही में 1,468 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 19,997.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 16,714.87 करोड़ रुपये थी.

सेल ने दिसंबर तिमाही में 1,468 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
सेल ने दिसंबर तिमाही में 1,468 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 2:49 PM IST

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) ने दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,468 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 343.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से देश की प्रमुख इस्पात कंपनी मुनाफे में लौटी है.

बीएसई को शुक्रवार रात दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 19,997.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 16,714.87 करोड़ रुपये थी.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 16,406.81 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,312.64 करोड़ रुपये था. सेल ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसका कच्चे इस्पात का उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 43.7 लाख टन पर पहुंच गया.

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन छह प्रतिशत बढ़कर 41.5 लाख टन रहा.

ये भी पढ़ें : बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को हो सकता है संपन्न

सेल की चेयरमैन सोमा मंडल ने कहा, 'तमाम चुनौतियों के बावजूद सेल ने चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल मिलाकर सुधार दर्ज किया है. अवसर का लाभ उठाते हुए कंपनी लॉकडाउन हटने के बाद बढ़ती इस्पात की मांग को पूरा करने में जुट गई.'

इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली सेल देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी है. कंपनी की स्थापित क्षमता 2.1 करोड़ टन सालाना की है.

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) ने दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,468 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 343.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से देश की प्रमुख इस्पात कंपनी मुनाफे में लौटी है.

बीएसई को शुक्रवार रात दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 19,997.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 16,714.87 करोड़ रुपये थी.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 16,406.81 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,312.64 करोड़ रुपये था. सेल ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसका कच्चे इस्पात का उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 43.7 लाख टन पर पहुंच गया.

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन छह प्रतिशत बढ़कर 41.5 लाख टन रहा.

ये भी पढ़ें : बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को हो सकता है संपन्न

सेल की चेयरमैन सोमा मंडल ने कहा, 'तमाम चुनौतियों के बावजूद सेल ने चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल मिलाकर सुधार दर्ज किया है. अवसर का लाभ उठाते हुए कंपनी लॉकडाउन हटने के बाद बढ़ती इस्पात की मांग को पूरा करने में जुट गई.'

इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली सेल देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी है. कंपनी की स्थापित क्षमता 2.1 करोड़ टन सालाना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.