नई दिल्ली: दूरसंचर कंपनी रिलायंस जियो ने स्ट्रीमिंग सेवा कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार से करार किया है. इसके तहत जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का एक साल का सबस्क्रिप्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी हॉटस्टार स्पेशल्स, लाइव स्पोर्टिंग एक्शन, लेटेस्ट बॉलीवुड और सुपरहीरो मूवीज की पेशकश करता है.
जियो.कॉम पर उपलब्ध सूचना के अनुसार जियो के जो प्रीपेड ग्राहक 401 रुपये शुरू होने वाले प्लान का विकल्प चुनेंगे उन्हें इसके साथ 399 रुपये का डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सबस्क्रिप्शन भी दिया जाएगा. इसके लिए उनसे अतिरिक्त कोई लागत नहीं ली जाएगी. इस प्लान पर उन्हें इसके साथ अन्य लाभ भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-अनलॉक-1 में फिटनेस फ्रीक हुए लोग, साइकिल मार्केट में मांग बढ़ी
इस पेशकश का लाभ जियो के प्रीपेड ग्राहकों को मासिक पैक, वार्षिक पैक और एड ऑन डेटा पैक के साथ मिलेगा. जियो के 401 रुपये के मासिक प्लान में 28 दिन के लिए 90 जीबी डेटा, असीमित वॉयस कॉलिंग और जियो एप्स तक पहुंच की सुविधा मिलती है.
(पीटीआई-भाषा)