नई दिल्ली : प्रख्यात उद्योगपति राहुल बजाज ने बजाज ऑटो के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक, नीरज बजाज द्वारा उन्हें प्रतिस्थापित किया जाएगा.
कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि बजाज ऑटो के अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक का अपना पद राहुल बजाज 30 अप्रैल को छोड़ेंगे.
कंपनी ने कहा कि बजाज ऑटो के गैर कार्यकारी अध्यक्ष राहुल बजाज ने, जो कि 1972 से कंपनी के शीर्ष पद पर हैं, अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है.
राहुल बजाज को 1 मई से पांच साल के लिए बजाज ऑटो के एमेरिटस अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.
ये भी पढ़ें : व्यय सचिव टी वी सोमनाथन को वित्त सचिव के रूप में किया नामित