नई दिल्ली: सरकार के कॉरपोरेट कर में कटौती के निर्णय के बाद पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का प्रभावी कर आठ से नौ प्रतिशत कम होने की उम्मीद है कंपनी ने सोमवार को इस बाबत जानकारी दी.
वित्त वर्ष 2018-19 में एकीकृत आधार पर कंपनी का प्रभावी कर 31.30 प्रतिशत रहा था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 सितंबर को कार्पोरेट कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों ने सितंबर में अब तक पूंजी बाजार से 4,193 करोड़ रुपये निकाले
इसके चलते कॉरपोरेट पर प्रभावी कर 25.17 प्रतिशत हो गया जो पहले 34.94 प्रतिशत था. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि सरकार के कर कटौती की घोषणा से उसका प्रभावी कर आठ से नौ प्रतिशत नीचे आने की उम्मीद है.