नई दिल्ली : रिलांयस इंडस्ट्रीज की प्रौद्योगिकी इकाई जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 47.5 प्रतिशत बढ़कर 3,508 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 18,278 करोड़ रुपये रही.
बयान के अनुसार कंपनी के ग्राहकों की संख्या 31 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार 42.62 करोड़ रही.
जियो प्लेटफार्म्स ने कहा कि 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में जियो की प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) 138.2 रुपये रही. यह दिसंबर 2020 तिमाही की 151 रुपये प्रति ग्राहक आय के मुकाबले कम है.
बयान में कहा गया है, 'वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में एआरपीयू 138.2 रुपये रही. तिमाही आधार पर कमी का कारण इंटरनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) की जगह एक जनवरी, 2021 सेएक जनवरी, 2021 से 'बिल एंड कीप' व्यवस्था को अपनाना और तिमाही के दौरान दिन का कम होना है.'
बिल एंड कीप (बिल अपने पास ही रखने) की व्यवस्था में काल टर्मिनेशन चार्ज शून्य हो गया है और जिस आपरेटर के नेटवर्क पर काल खत्म होती है उसे कल किस जाने वाले नेटवर्क प्रदाता से यह शुल्क नहीं मिलता जो छह पैसे प्रति मिनट की दर से मिलता था.
ये भी पढ़ें : महामारी के बीच ऑनलाइन शॉपिंग से अमेजन को मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 42.6 करोड़ पहुंच गयी है और कंपनी न केवल अपने मौजूदा ग्राहकों को बल्कि सभी लोगों, परिवार और उपक्रमों को डिजिटल के क्षेत्र में बेहतर अनुभव कराने के लिये प्रतिबद्ध है. पिछले एक-दो साल में हुई भागीदारी के साथ, जियो भारत को प्रमुख डिजिटल समाज बनाने की दिशा में प्रयास करती रहेगी.'
अंबानी ने कहा कि कोविड-19 देश के लिये नई चुनौती लेकर आया है और जियो की टीम ग्राहकों को सुचारू सेवा सुनिश्चित करने के लिये समस्याओं के समाधान को लेकर जमीन पर अथक काम कर रही है.
जियो प्लेटफार्म्स के परिचालन का 2020-21 पहला पूरा साल था. उसकी आय और कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) क्रमश: 73,503 करोड़ रुपये और 32,3259 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी का शुद्ध लाभ इस दौरान 12,537 करोड़ रुपये रहा.