ETV Bharat / business

ब्रिटेन में 44 हजार वाहनों को वापस मंगा रही जगुआर लैंड रोवर - ब्रिटेन

कंपनी ने कहा कि नियामक ने 10 मॉडलों में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक पाया है. इसके बाद कंपनी ने प्रभावित कारों को वापस बुलाने और मरम्मत करने का निर्णय लिया है.

ब्रिटेन में 44 हजार वाहनों को वापस मंगा रही जगुआर लैंड रोवर
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 12:27 PM IST

लंदन: टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर ने मानक मात्रा से अधिक कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन के कारण ब्रिटेन में करीब 44 हजार कारों को स्वेच्छा से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की है.

कंपनी ने कहा कि नियामक ने 10 मॉडलों में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक पाया है. इसके बाद कंपनी ने प्रभावित कारों को वापस बुलाने और मरम्मत करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित कारों के मालिकों से संपर्क करेगी.

ये भी पढ़ें-भारत में छह परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाएगा अमेरिका

कंपनी ने एक बयान में कहा, "जगुआर लैंड रोवर 2.0 लीटर वाले डीजल या पेट्रोल इंजन लगे चुनिंदा वाहनों में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक होने की पहचान किये जाने के बाद स्वेच्छा से इन्हें वापस बुला रही है."

उसने कहा, "प्रभावित वाहनों को बिना किसी शुल्क के मरम्मत किया जाएगा और इसमें लगने वाले अल्प समय के दौरान वाहन मालिकों को होने वाली दिक्कत को न्यूनतम बनाने का हर संभव प्रयास करेगी."

ब्रिटेन की वाहन प्रमाणन एजेंसी ने लैंड रोवर के 10 मॉडलों में पाया कि इनका कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक है. इन मॉडलों में लैंड रोवर डिस्कवरी, डिस्कवरी स्पोर्ट, रेंज रोवर स्पोर्ट, वेलार, इवोक, जगुआर ई-पेस, एफ-पेस, एफ-टाइप, एक्सई और एक्सएफ शामिल है.

(भाषा)

लंदन: टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर ने मानक मात्रा से अधिक कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन के कारण ब्रिटेन में करीब 44 हजार कारों को स्वेच्छा से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की है.

कंपनी ने कहा कि नियामक ने 10 मॉडलों में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक पाया है. इसके बाद कंपनी ने प्रभावित कारों को वापस बुलाने और मरम्मत करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित कारों के मालिकों से संपर्क करेगी.

ये भी पढ़ें-भारत में छह परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाएगा अमेरिका

कंपनी ने एक बयान में कहा, "जगुआर लैंड रोवर 2.0 लीटर वाले डीजल या पेट्रोल इंजन लगे चुनिंदा वाहनों में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक होने की पहचान किये जाने के बाद स्वेच्छा से इन्हें वापस बुला रही है."

उसने कहा, "प्रभावित वाहनों को बिना किसी शुल्क के मरम्मत किया जाएगा और इसमें लगने वाले अल्प समय के दौरान वाहन मालिकों को होने वाली दिक्कत को न्यूनतम बनाने का हर संभव प्रयास करेगी."

ब्रिटेन की वाहन प्रमाणन एजेंसी ने लैंड रोवर के 10 मॉडलों में पाया कि इनका कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक है. इन मॉडलों में लैंड रोवर डिस्कवरी, डिस्कवरी स्पोर्ट, रेंज रोवर स्पोर्ट, वेलार, इवोक, जगुआर ई-पेस, एफ-पेस, एफ-टाइप, एक्सई और एक्सएफ शामिल है.

(भाषा)

Intro:Body:

ब्रिटेन में 44 हजार वाहनों को वापस मंगा रही जगुआर लैंड रोवर

लंदन: टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर ने मानक मात्रा से अधिक कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन के कारण ब्रिटेन में करीब 44 हजार कारों को स्वेच्छा से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की है. 

कंपनी ने कहा कि नियामक ने 10 मॉडलों में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक पाया है. इसके बाद कंपनी ने प्रभावित कारों को वापस बुलाने और मरम्मत करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित कारों के मालिकों से संपर्क करेगी. 

ये भी पढ़ें- 

कंपनी ने एक बयान में कहा, "जगुआर लैंड रोवर 2.0 लीटर वाले डीजल या पेट्रोल इंजन लगे चुनिंदा वाहनों में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक होने की पहचान किये जाने के बाद स्वेच्छा से इन्हें वापस बुला रही है."

उसने कहा, "प्रभावित वाहनों को बिना किसी शुल्क के मरम्मत किया जाएगा और इसमें लगने वाले अल्प समय के दौरान वाहन मालिकों को होने वाली दिक्कत को न्यूनतम बनाने का हर संभव प्रयास करेगी." 

ब्रिटेन की वाहन प्रमाणन एजेंसी ने लैंड रोवर के 10 मॉडलों में पाया कि इनका कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन स्वीकृत मात्रा से अधिक है. इन मॉडलों में लैंड रोवर डिस्कवरी, डिस्कवरी स्पोर्ट, रेंज रोवर स्पोर्ट, वेलार, इवोक, जगुआर ई-पेस, एफ-पेस, एफ-टाइप, एक्सई और एक्सएफ शामिल है.

 (भाषा)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.