मुंबई: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का शेयर सोमवार को सूचीबद्धता के दिन अपने निर्गम मूल्य 320 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले ऊंची छलांग लगाकर 743.80 रुपये तक चढ़ने के बाद 728.60 रुपये पर बंद हुआ.
इस वित्त वर्ष में सरकारी स्वामित्व वाली किसी कंपनी का शेयर पहली बार सूचीबद्ध हुआ है. कंपनी के 645 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 112 गुना अभिदान मिला था. रेलवे की अनुषंगी मिनी रत्न कंपनी आईआरसीटीसी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 127.69 प्रतिशत की छलांग के साथ 728.60 रुपये पर बंद हुआ.
बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 101.25 प्रतिशत ऊपर 644 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 132.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 743.80 रुपये पर पहुंच गया था. कारोबार के दौरान किसी भी समय कंपनी का शेयर 625 रुपये से नीचे नहीं आया.
ये भी पढ़ें: आईआरसीटीसी की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत; 101 प्रतिशत बढ़कर हुआ सूचीबद्ध
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 95.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 626 रुपये पर पहुंच गया था. सालासर इंजीनियरिंग के जुलाई, 2017 में आए आईपीओ के बाद यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है. सालासर के आईपीओ सूचीबद्धता के दिन 142 प्रतिशत चढ़ा था. इसी तरह डी-मार्ट श्रृंखला का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 100 प्रतिशत से अधिक के लाभ के साथ बंद हुआ था.
आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम पी माल ने पीटीआई-भाषा से कहा, "यह ऐतिहासिक है. सूचीबद्धता के दिन इतनी अच्छी सफलता हासिल करने वाले हमारा यह पहलासार्वजनिक उपक्रम है."
माल ने कहा कि आईआरसीटीसी की योजना महत्वपूर्ण पर्यटन गंतव्यों पर बजट होटल बनाने की है. "हम पहले ही लखनऊ में बजट होटल बना रहे हैं."
उन्होंने कहा कि कंपनी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में जमीन का टुकड़ा ले लिया है. इस परियोजना के लिए बोलियां निकाली जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर जमीन मिलने के बाद हम होटल बनाएंगे. हालांकि, उन्होंने अपनी निवेश योजना का अधिक ब्योरा नहीं दिया.