प्रयागराज: अब जिले से राजधानी दिल्ली के लिए हर रोज फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. विमान कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स ने कुंभ के बाद अब यह निर्णय लिया है. दिल्ली जाने के लिए बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है. इंडिगो ने दिल्ली के लिए न्यूनतम किराया 2500 रुपए निर्धारित किया है.
प्रयागराज से फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 50 मिनट में उड़ान भरेगी और लगभग एक घंटे में 2 बजकर 5 मिनट में दिल्ली पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- अमूल और मदर डेयरी के बाद डीएमएस भी बढ़ा सकती है दूध की कीमतें
एक घंटे में होगा दिल्ली का सफर
इसके पहले एयर इंडिया की फ्लाइट 2 घंटे में दिल्ली के लिए सफर तय करती थी. प्रयागराज की जनता के मांग पर इंडिगो ने हर रोज के लिए यह फ्लाइट शुरू की है. अभी प्रयागराज से इंडिगो की बंगलुरू और मुंम्बई के लिए सीधी उड़ान है. दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी
एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक सुनील यादव ने कहा कि इसके साथ ही 28 जून से कोलकाता और रायपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू की जा रही है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सबसे खास इन शहरों के लिए प्रयागराज से सीधी उड़ान रहेगी. ट्रेन से सफर के लिए जितना किराया फर्स्ट क्लास AC के लिए लगता है, उससे भी कम किराया दिल्ली के लिए निर्धारित किया गया है.