लंदन : गूगल, एंड्रायड प्रणाली के वर्चस्व के जरिए प्रतिस्पर्धा को प्रभावित करने के लिए यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए रिकॉर्ड जुमाने के खिलाफ अपील करने की खातिर को यूरोपीय संघ की एक शीर्ष अदालत का रुख करेगी.
गूगल, यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के 2018 के उस फैसले को चुनौती दे रही है जिसमें कंपनी पर 4.34 अरब यूरो (पांच अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था. जो मुक्त प्रतिस्पर्धा विरोधी अभ्यासों के चलते किसी कंपनी पर यूरोपीय संघ द्वारा लगाया गया अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है.
इसे भी पढें-CCI ने किया गूगल के आरोपों का खंडन, कहा- नहीं की गोपनीय जांच रिपोर्ट लीक
कार्यकारी आयोग ने कंपनी पर 2017 से 2019 के बीच तीन मामलों में कुल मिलाकर आठ अरब डॉलर से ज्यादा का जुर्माना लगाया है और 2018 में लगाया गया यह जुर्माना उसमें से सबसे बड़ा है. बाकी मामले शॉपिंग और सर्च से जुड़े हैं और शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनी तीनों को चुनौती दे रही है.
(पीटीआई-भाषा)