नई दिल्ली: सुपरबाइक बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो को मंगलवार को भारत में पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है.
कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक में पहाड़ी रास्तों और पर्यटन के लिहाज से जरूरी क्षमताओं और सुविधाओं को बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें- एक प्रतिशत महंगे हुए हीरो के बाइक और स्कूटर
दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने कहा, "मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो भारत में रोमांचक पर्यटन के शौकीनों के लिए नए आयाम पेश करेगी."
दुकाती की मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो बाइक पेश, कीमत 19.99 लाख रुपये - दुकाती
दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने कहा, "मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो भारत में रोमांचक पर्यटन के शौकीनों के लिए नए आयाम पेश करेगी."
नई दिल्ली: सुपरबाइक बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो को मंगलवार को भारत में पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है.
कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक में पहाड़ी रास्तों और पर्यटन के लिहाज से जरूरी क्षमताओं और सुविधाओं को बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें- एक प्रतिशत महंगे हुए हीरो के बाइक और स्कूटर
दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने कहा, "मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो भारत में रोमांचक पर्यटन के शौकीनों के लिए नए आयाम पेश करेगी."
दुकाती की मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो बाइक पेश, कीमत 19.99 लाख रुपये
नई दिल्ली: सुपरबाइक बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो को मंगलवार को भारत में पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है.
कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक में पहाड़ी रास्तों और पर्यटन के लिहाज से जरूरी क्षमताओं और सुविधाओं को बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें-
दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने कहा, "मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो भारत में रोमांचक पर्यटन के शौकीनों के लिए नए आयाम पेश करेगी."
दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गई है.
Conclusion: