ETV Bharat / business

विज्ञापन नियामक ने 232 भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगायी - लॉरियल इंडिया

एएससीआई ने कहा कि उसने पिछले साल अक्टूबर और नवंबर महीने में 389 विज्ञापनों के खिलाफ जांच की. इनमें 355 मामले भ्रामक विज्ञापन के थे.

विज्ञापन
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 11:57 PM IST

मुंबई: विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले साल अक्टूबर और नवंबर महीने में 389 विज्ञापनों के खिलाफ जांच की. इनमें 355 मामले भ्रामक विज्ञापन के थे.

ये विज्ञापन हीरो मोटकॉर्प, लॉरियल इंडिया, आईटीसी और पर्नोड रिकार्ड इंडिया जैसी कंपनियों के रहे. नियामक ने कहा कि इन 389 विज्ञापनों में से 112 मामलों में विज्ञापनदाताओं ने शिकायत दर्ज होते ही सुधार करने का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ें-सोलर पैनल के खुदरा कारोबार में उतरी अडाणी सोलर

नियामक ने 277 विज्ञापनों का मूल्यांकन किया. इनमें से 232 विज्ञापनों पर रोक लगायी गयी. नियामक ने कहा कि इन 232 विज्ञापनों में चिकित्सा क्षेत्र के 53, शिक्षा क्षेत्र के 95, खाद्य एवं पेय क्षेत्र के 23 और अन्य श्रेणियों के 20 विज्ञापन शामिल रहे.

(भाषा)

मुंबई: विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले साल अक्टूबर और नवंबर महीने में 389 विज्ञापनों के खिलाफ जांच की. इनमें 355 मामले भ्रामक विज्ञापन के थे.

ये विज्ञापन हीरो मोटकॉर्प, लॉरियल इंडिया, आईटीसी और पर्नोड रिकार्ड इंडिया जैसी कंपनियों के रहे. नियामक ने कहा कि इन 389 विज्ञापनों में से 112 मामलों में विज्ञापनदाताओं ने शिकायत दर्ज होते ही सुधार करने का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ें-सोलर पैनल के खुदरा कारोबार में उतरी अडाणी सोलर

नियामक ने 277 विज्ञापनों का मूल्यांकन किया. इनमें से 232 विज्ञापनों पर रोक लगायी गयी. नियामक ने कहा कि इन 232 विज्ञापनों में चिकित्सा क्षेत्र के 53, शिक्षा क्षेत्र के 95, खाद्य एवं पेय क्षेत्र के 23 और अन्य श्रेणियों के 20 विज्ञापन शामिल रहे.

(भाषा)

Intro:Body:

विज्ञापन नियामक ने 232 भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगायी

मुंबई: विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले साल अक्टूबर और नवंबर महीने में 389 विज्ञापनों के खिलाफ जांच की. इनमें 355 मामले भ्रामक विज्ञापन के थे. 

ये विज्ञापन हीरो मोटकॉर्प, लॉरियल इंडिया, आईटीसी और पर्नोड रिकार्ड इंडिया जैसी कंपनियों के रहे. नियामक ने कहा कि इन 389 विज्ञापनों में से 112 मामलों में विज्ञापनदाताओं ने शिकायत दर्ज होते ही सुधार करने का भरोसा दिया. 

ये भी पढ़ें- 

नियामक ने 277 विज्ञापनों का मूल्यांकन किया. इनमें से 232 विज्ञापनों पर रोक लगायी गयी. नियामक ने कहा कि इन 232 विज्ञापनों में चिकित्सा क्षेत्र के 53, शिक्षा क्षेत्र के 95, खाद्य एवं पेय क्षेत्र के 23 और अन्य श्रेणियों के 20 विज्ञापन शामिल रहे.

(भाषा) 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.