नई दिल्ली: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मानद चेयरमैन आदि गोदरेज का 2018-19 का कुल वार्षिक पारितोषिक कंपनी में कर्मचारियों के औसत वेतन का 114.18 गुना था.
इसी तरह कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक गंभीर को इस अवधि में औसत वेतन का 311.26 गुना पारितोषिक दिया गया.
कंपनी की वार्षिक रपट के अनुसार आदि गोदरेज को 2018-19 में कुल 6.07 करोड़ रुपये का पारितोषिक मिला. हालांकि यह उनके 2017-18 के पारितोषिक की तुलना में 20 प्रतिशत कम था.
ये भी पढ़ें-बजट की सफलता उसके प्रावधानों के क्रियान्वयन और मानसून पर होगी निर्भर: अर्थशास्त्री
इसी तरह इस दौरान गंभीर को 13.1 करोड़ रुपये का पारितोषिक दिया गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष के उनके पारितोषिक से 33 प्रतिशत कम था.
कंपनी की कार्यकारी चेयरमैन निसाबा गोदरेज का वार्षिक पारितोषिक 2018-19 में 5.2 करोड़ रुपये रहा जो कंपनी कर्मचारियों के औसत वेतन का 123.47 गुना है.
रपट के अनुसार 2018-19 में कंपनी के कर्मचारियों का औसत वेतन 4.21 लाख रुपये था. कर्मचारियों के वेतन में वर्ष के दौरान 6.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई. गत 31 मार्च तक कंपनी में 2,781 लोग काम कर रहे थे.