नई दिल्ली: फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सौ सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत की तीन महिलाएं जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
इस सूची में देश कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 34वें, एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा 54वें और बायोकॉन की हेड किरण मजूमदार शॉ 65वें स्थान पर हैं. वहीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल हर बार की तरह इस बार भी नंबर वन के पोजिशन पर बनी हुई हैं.
एंजेला मर्केल फिर से नंबर वन
एंजेला मर्केल लगातार छठे साल नंबर वन बनी हैं. फोर्ब्स 2004 से दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी कर रही है. तब से अब तक एंगेला मर्केल 12 साल में 11 बार सबसे पावरफुल महिला रही हैं.
ये हैं दुनिया की टॉप 10 ताकतवर महिलाएं:-