ETV Bharat / business

भारत के साथ बड़े व्यापार सौदे को बाद के लिए बचा रहे: ट्रंप - ट्रंप का भारत दौरा

ट्रंप ने यहां ज्वायंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार की दोपहर संवाददाताओं से कहा, "हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं. लेकिन मैं इस बड़े समझौते को बाद के लिये बचा रहा हूं."

business news, donald trump, trump visit in india, indo us trade deal, कारोबार न्यूज, डोनाल्ड ट्रंप, ट्रंप का भारत दौरा, भारत अमेरिका व्यापार सौदा
भारत के साथ बड़े व्यापार सौदे को बाद के लिए बचा रहे: ट्रंप
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:00 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस महीने की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदें कम हैं. ट्रंप ने इस बारे में कहा कि वह समझौते को बाद के लिये बचाकर रख रहे हैं.

उन्होंने यहां ज्वायंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार की दोपहर संवाददाताओं से कहा, "हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं. लेकिन मैं इस बड़े समझौते को बाद के लिये बचा रहा हूं."

ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर जाने वाले हैं. यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस यात्रा में व्यापार समझौते की उम्मीद है.

ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता कर रहे हैं. हम यह समझौता करेंगे. मुझे नहीं पता कि यह नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बड़ा समझौता करने जा रहे हैं."

भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता में ट्रंप सरकार का प्रतिनिधित्व अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो लाइटहाइजर के ट्रंप के साथ भारत यात्रा पर जाने की उम्मीदें कम हैं. हालांकि अधिकारियों ने उनके जाने की संभावनाओं को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: भारत अमेरिका व्यापार सौदा: स्टील और एल्यूमीनियम क्षेत्रों को राहत की संभावना कम

ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, "भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है. लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बताया कि हवाईअड्डे और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे. और यह स्टेडियम, मैं जानता हूं कि अभी निर्माणाधीन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. यह काफी उत्साहजनक होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे."

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस महीने की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदें कम हैं. ट्रंप ने इस बारे में कहा कि वह समझौते को बाद के लिये बचाकर रख रहे हैं.

उन्होंने यहां ज्वायंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार की दोपहर संवाददाताओं से कहा, "हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं. लेकिन मैं इस बड़े समझौते को बाद के लिये बचा रहा हूं."

ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर जाने वाले हैं. यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस यात्रा में व्यापार समझौते की उम्मीद है.

ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता कर रहे हैं. हम यह समझौता करेंगे. मुझे नहीं पता कि यह नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बड़ा समझौता करने जा रहे हैं."

भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता में ट्रंप सरकार का प्रतिनिधित्व अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो लाइटहाइजर के ट्रंप के साथ भारत यात्रा पर जाने की उम्मीदें कम हैं. हालांकि अधिकारियों ने उनके जाने की संभावनाओं को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: भारत अमेरिका व्यापार सौदा: स्टील और एल्यूमीनियम क्षेत्रों को राहत की संभावना कम

ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, "भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है. लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बताया कि हवाईअड्डे और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे. और यह स्टेडियम, मैं जानता हूं कि अभी निर्माणाधीन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. यह काफी उत्साहजनक होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.