नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली का स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर सोशल मीडिया में चल रही रिपोर्टों पर विराम लगाते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि जो कुछ बताया जा रहा है वह पूरी तरह गलत और आधारहीन हैं.
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक और केंद्र सरकार के प्रवक्ता सिंताशु कार ने रविवार को ट्विटर पर लिखा है, "मीडिया के एक तबके में केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह गलत और निराधार है."
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर करने के लिए अनेक प्रयास किए: चीनी नेता
उन्होंने आगे लिखा है, "मीडिया को इस तरह की अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी जाती है."
उल्लेखनीय है कि जेटली ने नई सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले 2019-20 के पूर्ण बजट को लेकर शुक्रवार को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अपने घर पर बैठक की है. किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित जेटली का पिछले साल मई में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था.