ETV Bharat / business

विमानन क्षेत्र के निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने के लिये सरकार ने की एकल खिड़की मंजूरी की व्यवस्था - विमानन क्षेत्र

मंत्रालय ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शीघ्र सहायता और मंजूरी के लिये निवेश मंजूरी सेल गठित की है."

विमानन क्षेत्र के निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने के लिये सरकार ने की एकल खिड़की मंजूरी की व्यवस्था
विमानन क्षेत्र के निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने के लिये सरकार ने की एकल खिड़की मंजूरी की व्यवस्था
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:55 PM IST

मुंबई: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू विमानन उद्योग में विभिन्न निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने के लिये एकल-खिड़की मंजूरी तंत्र स्थापित किया है.

मंत्रालय ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शीघ्र सहायता और मंजूरी के लिये निवेश मंजूरी सेल गठित की है."

इस सेल की स्थापना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष फरवरी में 2020-2021 के केंद्रीय बजट में की थी.

मंत्रालय के 16 जुलाई के आदेश के अनुसार, इस संबंध में एक जुलाई को उद्योग और व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईटी) के एक आदेश के बाद सेल की स्थापना की गयी. मंत्रालय ने अपने ट्वीट में उक्त आदेश का लिंक भी संलग्न किया है.

आदेश के अनुसार 10 सदस्यीय सेल का नेतृत्व विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव अंबर दुबे करेंगे. सेल के बाकी नौ सदस्यों में से पांच विमानन मंत्रालय से हैं. इनमें से एक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से और एक इसके कार्गो और लॉजिस्टिक्स व्यवसाय एआईएसीएलएस से तथा एक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से हैं. एक सदस्य को चेयरमैन के द्वारा नियुक्त किया जाना है.

ये भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बजट लक्ष्य का दोगुना यानी 7.6 प्रतिशत रहेगा: रिपोर्ट

कोरोना वायरस महामारी और आर्थिक नरमी से भारतीय विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि भारत की जीडीपी में इस वित्त वर्ष में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.

इस बीच सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 10,38,716 पर पहुंच गये हैं. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,273 हो गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू विमानन उद्योग में विभिन्न निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने के लिये एकल-खिड़की मंजूरी तंत्र स्थापित किया है.

मंत्रालय ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शीघ्र सहायता और मंजूरी के लिये निवेश मंजूरी सेल गठित की है."

इस सेल की स्थापना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष फरवरी में 2020-2021 के केंद्रीय बजट में की थी.

मंत्रालय के 16 जुलाई के आदेश के अनुसार, इस संबंध में एक जुलाई को उद्योग और व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईटी) के एक आदेश के बाद सेल की स्थापना की गयी. मंत्रालय ने अपने ट्वीट में उक्त आदेश का लिंक भी संलग्न किया है.

आदेश के अनुसार 10 सदस्यीय सेल का नेतृत्व विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव अंबर दुबे करेंगे. सेल के बाकी नौ सदस्यों में से पांच विमानन मंत्रालय से हैं. इनमें से एक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से और एक इसके कार्गो और लॉजिस्टिक्स व्यवसाय एआईएसीएलएस से तथा एक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से हैं. एक सदस्य को चेयरमैन के द्वारा नियुक्त किया जाना है.

ये भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बजट लक्ष्य का दोगुना यानी 7.6 प्रतिशत रहेगा: रिपोर्ट

कोरोना वायरस महामारी और आर्थिक नरमी से भारतीय विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि भारत की जीडीपी में इस वित्त वर्ष में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.

इस बीच सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 10,38,716 पर पहुंच गये हैं. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,273 हो गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.