नई दिल्ली: सरकार ने एक अक्टूबर से शुरू होने वाली अगली छमाही के लिये प्राकृतिक गैस का दाम 25 प्रतिशत घटाकर 1.79 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमबीटीयू) तय किया है.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी और आयल इंडिया के नामांकन आधार पर उन्हें दिये गये क्षेत्रों से निकलने वाली प्राकृतिक गैस का दाम एक अक्टूबर से अगले छह माह के लिये अब 1.79 डॉलर प्रति एमबीटीयू होगा. एक सरकारी आदेश में यह कहा गया है.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के पहले अमेजन ने 1 लाख से अधिक रोजगार पैदा किए
आदेश में कहा गया है कि इसके साथ ही मुश्किल गहरे समुद्री क्षेत्रों से निकलने वाली गैस का दाम भी 5.61 डॉलर से घटाकर 4.06 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है.
(पीटीआई-भाषा)