ETV Bharat / business

गोल्डमैन सैश, जेपी मॉर्गन सहित 10 मर्चेंट बैंकर करेंगे LIC के IPO का प्रबंधन

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 6:23 PM IST

सरकार ने जीवन बीमा निगम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के प्रबंधन के लिए गोल्डमैन सैश ग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी व ICICI सिक्योरिटीज सहित 10 मर्चेंट बैंकरों का चयन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

LIC के IPO का प्रबंधन
LIC के IPO का प्रबंधन

नई दिल्ली : सरकार ने जीवन बीमा निगम ( LIC ) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( Initial Public Offering - IPO ) के प्रबंधन के लिए गोल्डमैन सैश ग्रुप इंक (Goldman Sachs Group Inc.), जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी ( JPMorgan Chase & Co. ) व ICICI सिक्योरिटीज ( ICICI Securities ) सहित 10 मर्चेंट बैंकरों का चयन किया है. LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.

इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधक ( Book Running Lead Manager - BRLM ) की भूमिका निभाने के लिए 10 घरेलू और अंतराष्ट्रीय कंपनियों ने 26 अगस्त को निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग ( Department of Investment and Public Asset Management - DIPAM ) के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया था. इसे देश के इतिहास का सबसे बड़ा IPO बताया जा रहा है.

एक अधिकारी ने कहा, 'गोल्डमैन सैश ग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज लि. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेएम फाइनेंशियल लि., सिटीग्रुप इंक तथा नोमुरा होल्डिंग्स इंक सहित कुल 10 BRLM का चयन IPO के प्रबंधन के लिए किया गया है.'

मर्चेंट बैंकरों के चयन के बाद LIC का अंतर्निहित मूल्य निकाला जा रहा है. यह मूल्यांकन सामने आने के बाद सरकार IPO पर आगे बढ़ेगी तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India - SEBI) के पास दस्तावेज जमा कराएगी.

पढ़ें : देवयानी इंटरनेशनल का 1,838 करोड़ रुपये का आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा

बीमांकिक कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स एलएलपी इंडिया ( Actuarial Firm Milliman Advisors LLP India ) LIC का अंतर्निहित मूल्यांकन निकालने का काम कर रही है. डेलॉयट तथा एसबीआई कैप्स ( Deloitte and SBI Caps ) को आईपीओ-पूर्व सौदा सलाहकार ( Pre-IPO Transaction Advisors ) नियुक्त किया गया है. सरकार का इरादा LIC का IPO और शेयर बाजारों में उसकी सूचीद्धता 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में करने का है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सरकार ने जीवन बीमा निगम ( LIC ) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( Initial Public Offering - IPO ) के प्रबंधन के लिए गोल्डमैन सैश ग्रुप इंक (Goldman Sachs Group Inc.), जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी ( JPMorgan Chase & Co. ) व ICICI सिक्योरिटीज ( ICICI Securities ) सहित 10 मर्चेंट बैंकरों का चयन किया है. LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.

इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधक ( Book Running Lead Manager - BRLM ) की भूमिका निभाने के लिए 10 घरेलू और अंतराष्ट्रीय कंपनियों ने 26 अगस्त को निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग ( Department of Investment and Public Asset Management - DIPAM ) के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया था. इसे देश के इतिहास का सबसे बड़ा IPO बताया जा रहा है.

एक अधिकारी ने कहा, 'गोल्डमैन सैश ग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज लि. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेएम फाइनेंशियल लि., सिटीग्रुप इंक तथा नोमुरा होल्डिंग्स इंक सहित कुल 10 BRLM का चयन IPO के प्रबंधन के लिए किया गया है.'

मर्चेंट बैंकरों के चयन के बाद LIC का अंतर्निहित मूल्य निकाला जा रहा है. यह मूल्यांकन सामने आने के बाद सरकार IPO पर आगे बढ़ेगी तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India - SEBI) के पास दस्तावेज जमा कराएगी.

पढ़ें : देवयानी इंटरनेशनल का 1,838 करोड़ रुपये का आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा

बीमांकिक कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स एलएलपी इंडिया ( Actuarial Firm Milliman Advisors LLP India ) LIC का अंतर्निहित मूल्यांकन निकालने का काम कर रही है. डेलॉयट तथा एसबीआई कैप्स ( Deloitte and SBI Caps ) को आईपीओ-पूर्व सौदा सलाहकार ( Pre-IPO Transaction Advisors ) नियुक्त किया गया है. सरकार का इरादा LIC का IPO और शेयर बाजारों में उसकी सूचीद्धता 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में करने का है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.