नई दिल्ली: व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि उसने पायलट आधार पर मध्य प्रदेश में व्यापारियों के लिए व्यक्तिगत ई-स्टोर बनाने का पूरा कर लिया है. जल्द इसे राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया जाएगा.
कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि हम ई-कॉमर्स के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कैट उन कंपनियों का विरोध कर रही है जो सरकार की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति का अपने लाभ के लिए उल्लंघन कर रही हैं.
उन्होंने कहा, "हम ई-कॉमर्स के खिलाफ नहीं हैं. हमारा मानना है कि ई-कॉमर्स तेजी से बढ़ता भविष्य का कारोबारी मॉडल है. हम व्यापारिक समुदाय के ई-कॉमर्स के साथ तालमेल को देश के प्रत्येक व्यापारी के लिए व्यक्तिगत ई-स्टोर बना रहे हैं."
ये भी पढ़ें: अमेजन एक अरब डॉलर का निवेश कर भारत का कोई एहसान नहीं कर रही: गोयल
उन्होंने कहा कि इस परियोजना का पायलट मध्य प्रदेश में पूरा हो गया है. इसे जल्द राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया जाएगा.