मुंबई : विजया बैंक और देना बैंक की शाखाएं एक अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में कार्य करने लगेंगी. शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि दोनों बैंकों का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय किया जा चुका है. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय एक अप्रैल 2019 से प्रभावी हो जाएगा.
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि इस विलय के फलस्वरूप विजया बैंक और देना बैंक की सभी शाखांए 1 अप्रैल, 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी. विजया और देना बैंक के जमाकर्ताओं सहित सभी ग्राहकों को 1 अप्रैल से प्रभावी तौर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के रूप में जाना जाएगा.
इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा में 5,042 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का निर्णय किया था. इसकी वजह विलय को देखते हुए बैंक का पूंजी आधार बढ़ाना है.
विलय की शर्तों के अनुसार विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयरों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे.
देना बैंक के मामले में, उसके शेयरधारकों को उनके द्वारा आयोजित प्रत्येक 1,000 शेयरों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के के 110 शेयर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा अप्रैल से वाहनों के दाम में करेगी वृद्धि