नई दिल्ली : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को 'सोची-समझी रणनीति' के तहत बंद करने के प्रयास किये जा रहे हैं और उसकी आर्थिक सेहत को लेकर बदतर तस्वीर पेश की जा रही है.
ट्रेड यूनियन ने एक बयान में कहा कि मीडिया में जानबूझकर चीजों को इस तरह लीक किया जा रहा जिससे कि बीएसएनएल की खराब तस्वीर पेश की जा रही है. यूनियन ने कहा है कि बीएसएनएल पिछले दो महीनों से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं कर पा रही है.
ऐसी तस्वीर पेश की जा रही है कि कंपनी के अधिक कर्मचारी ही उसके लिये सबसे बड़ी दिक्कत हैं और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस), अनिवार्य सेवानिवृत्ति योजना (सीआरएस) एवं सेवानिवृत्ति की आयु घटाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : वोट डालने वालों को पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी 50 पैसे प्रति लीटर की छूट: एआईपीडीए