नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार देर शाम निधन हो गया. वह लंबे समय से अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज उनके आवास पर चल रहा था. कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से पूछ रहे थे 'हाउ इज द जोश'.
पर्रिकर का यह वीडियो उस समय का है, जब वह पणजी में एक पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.
बता दें, पिछले साल फरवरी में पर्रिकर को एडवांस्ड पैनक्रियाटिक कैंसर होने का पता चला था. इसके बाद वह न्यूयॉर्क, दिल्ली, मुंबई और गोवा के अस्पतालों में इलाज करवा चुके हैं. फिलहाल पणजी के पास स्थित उनके निजी आवास में ही डॉक्टरों की टीम उनका इलाज चल रहा था.