ETV Bharat / briefs

कन्हैया का विरोध, गिरिराज सिंह पर लगा आरोप - hungama in road show of kanhaiya kumar

बेगूसराय में कन्हैया कुमार के रोड शो के में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. उनका विरोध होने लगा. इस पर कन्हैया ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधा.

रोड शो के दौरान कन्हैया कुमार.
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 4:41 PM IST

बेगूसरायः सीपीआई उम्मीदवारकन्हैया कुमार के रोड शो के दौरान एबीवीपी के छात्रों ने उन्हें रोक लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी अफरा-तफरी मच गई. दोनों पक्ष के लोगों नेजमकर हंगामा किया फिर बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कराया.

बेगूसराय में कन्हैया कुमार के रोड शो के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जबएवीबीपी के छात्रों ने कन्हैया कुमार के काफिले को लोहियानगर के पास रोक कर विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी.एवीबीपी के समर्थक कन्हैया वापस जाओ, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाज का नारा लगाते हुए कन्हैया की गाड़ी के सामने खड़े हो गए. जिसके बाद कन्हैया के समर्थकभी चौकीदार चोर है कीनारेबाजी करने लगे.

इलाकेमें मची अफरा-तफरी
इस दौरान मामला काफी गर्म हो गया, जिसके बाद इलाकेमें अफरा-तफरी मच गई.मामले की नजाकत को देखते हुए तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को वहां से हटाया. इस दौरान कन्हैया अपने समर्थकों के साथ-साथएवीबीपी के समर्थकों को भी समझाते दिखे. लेकिन बाद में उन्होंने मीडिया के सामने विरोधियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.

कन्हैया कुमार का रोड शो, देखें

क्या बोले कन्हैया कुमार
वहीं, मीडिया से बात करते हुएकन्हैया कुमार ने कहा कि ये सब हमारे साथ साजिश के तहत हो रहा है. पहले हमारी सुरक्षा हटाई गई अब रास्ता रोका जा रहा है. लेकिन कोई कुछ भी कर ले हमारा दावा है कि बेगूसराय से हम जीतेंगे और लोकतंत्र की जीत जरूर होगी. कन्हैया ने साफ कहा कि इन सब के पीछे गिरिराज सिंह का हाथ है.

इससे पहले बेगुसराय के नीमच गांव में भी कन्हैया को विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि, यहां पर विरोध की वजह कुछ और थी. जानकारी के मुताबिक गांव वालों ने सभी नेताओं का विरोध किया है. वे चाहते हैं कि नेताओं ने वादे तो खूब किए, लेकिन वहां की सड़कें जर्जर हैं. लिहाजा, उन्होंने सभी पार्टी के नेताओं को आने से रोकने का फैसला किया है.

बेगूसरायः सीपीआई उम्मीदवारकन्हैया कुमार के रोड शो के दौरान एबीवीपी के छात्रों ने उन्हें रोक लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी अफरा-तफरी मच गई. दोनों पक्ष के लोगों नेजमकर हंगामा किया फिर बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कराया.

बेगूसराय में कन्हैया कुमार के रोड शो के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जबएवीबीपी के छात्रों ने कन्हैया कुमार के काफिले को लोहियानगर के पास रोक कर विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी.एवीबीपी के समर्थक कन्हैया वापस जाओ, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाज का नारा लगाते हुए कन्हैया की गाड़ी के सामने खड़े हो गए. जिसके बाद कन्हैया के समर्थकभी चौकीदार चोर है कीनारेबाजी करने लगे.

इलाकेमें मची अफरा-तफरी
इस दौरान मामला काफी गर्म हो गया, जिसके बाद इलाकेमें अफरा-तफरी मच गई.मामले की नजाकत को देखते हुए तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को वहां से हटाया. इस दौरान कन्हैया अपने समर्थकों के साथ-साथएवीबीपी के समर्थकों को भी समझाते दिखे. लेकिन बाद में उन्होंने मीडिया के सामने विरोधियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.

कन्हैया कुमार का रोड शो, देखें

क्या बोले कन्हैया कुमार
वहीं, मीडिया से बात करते हुएकन्हैया कुमार ने कहा कि ये सब हमारे साथ साजिश के तहत हो रहा है. पहले हमारी सुरक्षा हटाई गई अब रास्ता रोका जा रहा है. लेकिन कोई कुछ भी कर ले हमारा दावा है कि बेगूसराय से हम जीतेंगे और लोकतंत्र की जीत जरूर होगी. कन्हैया ने साफ कहा कि इन सब के पीछे गिरिराज सिंह का हाथ है.

इससे पहले बेगुसराय के नीमच गांव में भी कन्हैया को विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि, यहां पर विरोध की वजह कुछ और थी. जानकारी के मुताबिक गांव वालों ने सभी नेताओं का विरोध किया है. वे चाहते हैं कि नेताओं ने वादे तो खूब किए, लेकिन वहां की सड़कें जर्जर हैं. लिहाजा, उन्होंने सभी पार्टी के नेताओं को आने से रोकने का फैसला किया है.

Intro:एंकर-कन्हैया कुमार के रोड शो के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब avbp के छात्रों ने कन्हैया कुमार के काफिले को लोहियानगर के पास रोककर विरोध में नारेबाजी शुरू कर दिया।avbp के समर्थक कन्हैया वापस जाओ नरेंद्र मोदी जिन्दाबाज का नारा लगाते हुए कन्हैया की गाड़ी के सामने खड़े हो गए।जिसके बाद कन्हैया के समर्थक भी चौकीदार चोर है कि नारेबाजी करने लगे।जिसके बाद मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद तुरंत पुलिस ने पहुच कर दोनो पक्षो को वहां से हटाया इस दौरान कन्हैया अपने समर्थकों के साथ साथ avbp के समर्थकों को भी समझाते दिखे।


Body:कृपया एंकर से ही उठा लें


Conclusion:।।
Last Updated : Apr 3, 2019, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.