नई दिल्ली/गाजियाबाद: बार एसोसिएशन का चुनावी बिगुल बज गया है और आगामी 11 जुलाई को इसके लिए चुनाव होंगे. जानकारी के मुताबिक बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एल्डर कमेटी का गठन किया गया है जो पूरी चुनावी प्रक्रिया पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा.
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव के संबंध में एल्डर कमेटी के चेयरमैन रविदत्त त्यागी ने बताया कि बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.
शांतिपूर्ण तरीके से होगा चुनाव
रविदत्त त्यागी ने कहा कि बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया और यूपी बार कांउसिल द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. चुनाव के दौरान वही वकील अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे जिनके पास बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस होगा. तहसील, सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के अधिवक्ता इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हंगामे के कोई आसार नहीं है, क्योंकि वकील समझदार होते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में वकील शांतिपूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग करेंगे.
'धनबल का प्रयोग नहीं होने देंगे'
चुनाव के दौरान धनबल के प्रयोग पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन रविदत्त त्यागी ने कहा कि बार एसोसिएशन के चुनाव में कभी भी धनबल के प्रयोग की शिकायत नहीं आई है. हर बार की तरह इस बार भी सभी वकील शांतिपूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग कर बार एसोसिएशन के लिए अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का चयन करेंगे.