नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के पहले चरण के उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज पार्टी आज पहली सूची जारी करेगी. उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार देर रात तक चर्चा की गई.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की बैठक में बिहार, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के सात राज्यों की सीटों पर चर्चा हुई.
बिहार के पटना साहिब सीट से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया जा सकता है. इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के वर्तमान सांसद हैं.
सूत्रों के मुताबिक शत्रुघ्न के बागी तेवर को देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट न देने का फैसला लिया है. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक शाहनवाज हुसैन का भी टिकट काटा गया है.
सूत्रों के मुताबिक मुख्य सीटों के उम्मीदवारों पर एक नजर:
बेगूसराय से गिरिराज सिंह
आरा लोकसभा सीट से आरके सिंह
राधामोहन सिंह की सीट बरकरार
छपरा से राजीव प्रताप रूड़ी
नवादा से वीना सिंह
नित्यानंद राय को उजियारपुर सीट से टिकट
नागपुर लोकसभा सीट से नितिन गडकरी
मुंबई नॉर्थ इस्ट किरीट सोमैया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विभिन्न नामों पर चर्चा हुई.
बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. पहले चरण में कुल 91 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे.
अंतिम और सातवें चरण के लिए 19 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी.