नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में फायरिंग की वारदात सामने आई है. गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं. इस दौरान जिस शख्स पर फायरिंग की गई उसे एक गोली लगी है और वो अस्पताल में भर्ती है.
मामला वीरवार शाम का है. नरेश नाम का युवक अपने घर पर मौजूद था, तभी 6 से 7 लड़के हाथों में पिस्टल लिए गली से भागते हुए आए. इन बदमाशों को देखकर गली में खड़े लोग भी अपने-अपने घरों में घुस गए. हमलावरों ने नरेश पर लगातार फायरिंग की. इस दौरान वो जान बचाकर घर के अंदर भागने लगा, हालांकि एक गोली उसके कंधे में जाकर लगी.
नहीं रहा है पुलिस का खौफ!
बदमाशों ने बंद घर पर भी कई बार राउंड फायर किया. इसके बाद हमलावर गली में हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. ये सभी हमलावर आसपास के ही आवारा लड़के बताए जा रहे हैं. घायल नरेश को अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है.
जारी है तलाश
फिलहाल अभी तक ये सभी बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. सभी हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हो गई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.