ETV Bharat / briefs

हाथ में रिवाल्वर और धांय-धांय की आवाज, घर में घुस बरसाई गोलियां! CCTV ने खोला राज - crime

जहांगीरपुरी में गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में है.

दहशत में हैं लोग
author img

By

Published : May 24, 2019, 4:17 PM IST

Updated : May 24, 2019, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में फायरिंग की वारदात सामने आई है. गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं. इस दौरान जिस शख्स पर फायरिंग की गई उसे एक गोली लगी है और वो अस्पताल में भर्ती है.

मामला वीरवार शाम का है. नरेश नाम का युवक अपने घर पर मौजूद था, तभी 6 से 7 लड़के हाथों में पिस्टल लिए गली से भागते हुए आए. इन बदमाशों को देखकर गली में खड़े लोग भी अपने-अपने घरों में घुस गए. हमलावरों ने नरेश पर लगातार फायरिंग की. इस दौरान वो जान बचाकर घर के अंदर भागने लगा, हालांकि एक गोली उसके कंधे में जाकर लगी.

गोलियां चलाते बदमाश

नहीं रहा है पुलिस का खौफ!

बदमाशों ने बंद घर पर भी कई बार राउंड फायर किया. इसके बाद हमलावर गली में हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. ये सभी हमलावर आसपास के ही आवारा लड़के बताए जा रहे हैं. घायल नरेश को अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है.

जारी है तलाश

फिलहाल अभी तक ये सभी बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. सभी हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हो गई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में फायरिंग की वारदात सामने आई है. गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं. इस दौरान जिस शख्स पर फायरिंग की गई उसे एक गोली लगी है और वो अस्पताल में भर्ती है.

मामला वीरवार शाम का है. नरेश नाम का युवक अपने घर पर मौजूद था, तभी 6 से 7 लड़के हाथों में पिस्टल लिए गली से भागते हुए आए. इन बदमाशों को देखकर गली में खड़े लोग भी अपने-अपने घरों में घुस गए. हमलावरों ने नरेश पर लगातार फायरिंग की. इस दौरान वो जान बचाकर घर के अंदर भागने लगा, हालांकि एक गोली उसके कंधे में जाकर लगी.

गोलियां चलाते बदमाश

नहीं रहा है पुलिस का खौफ!

बदमाशों ने बंद घर पर भी कई बार राउंड फायर किया. इसके बाद हमलावर गली में हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. ये सभी हमलावर आसपास के ही आवारा लड़के बताए जा रहे हैं. घायल नरेश को अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है.

जारी है तलाश

फिलहाल अभी तक ये सभी बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. सभी हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हो गई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Northwest delhi,

Location -- jahangir puri..

बाइट मुकेश कुमार (नरेश के भाई ), ममता (नरेश की बहन ) और रामदेवी चश्मदीद ।

feed.. ftp.. 24 May CCTV Jahagirpuri

सरेआम गोलियां चलाते बदमाश CCTV में कैद। घायल अस्पताल में भर्ती। 

फीड --- Ftp . 24 May CCTV Jahagirpuri

Story  --- दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है । सरेआम फायरिंग करते हुए बदमाश एक बार फिर सीसीटीवी में कैद हुए ।  घटना उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में महेंद्रा पार्क एरिया की है।  हमलावरों ने जिस शख्स पर फायरिंग की उसको एक गोली लगी है और घायल अस्पताल में भर्ती है।  सभी हमलावरों की सीसीटीवी से पहचान हो गई है।  फिलहाल दिल्ली पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।

बीते कल देर शाम नरेश नाम का युवक अपने घर पर मौजूद था ।  तभी गली से भागते हुए 6 से 7  लड़कों का झुंड आया जिनके हाथों में रिवाल्वर थी ।  हाथों में रिवाल्वर लेकर भागते हुए बदमाशों को देखकर गली में खड़े लोग भी अपने अपने घरों में घुसने लगे । तभी हमलावरों ने नरेश के ऊपर फायरिंग कर दी । नरेश को एक गोली लगी दूसरी गोली गाल के पास से निकली । नरेश तुंरन्त जान बचाकर घर के अंदर जाने लगा इसके बाद हमलावरों ने घर के ऊपर भी कई राउंड फायरिंग की । इसके बाद हमलावर गली में हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए । ये सभी हमलावर आसपास के ही आवारा लड़के बताए गए हैं।  घायल नरेश को अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है

फिलहाल अभी तक ये सभी हमलावर पुलिस गिरफ्त से बाहर है और दिल्ली पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है।  लेकिन इस तरह से सरेआम वारदातों को अंजाम देना गोलियां चलाना दिल्ली में आम बात हो चुकी है जो दिल्ली की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है।  जरूरत है दिल्ली पुलिस इस तरह के क्राइम पर सख्ती दिखाते हुए अंकुश लगाए ताकि लोग अपने को सेफ महसूस कर सकें फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है । अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में दिल्ली पुलिस कितना जल्दी अपराधियों को पकड़ पाती है। महेंद्रा पार्क थाना पुलिस जांच में जुटी है।

Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
Last Updated : May 24, 2019, 6:26 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.