नई दिल्ली: 2 जी घोटाले मामले के आरोपियों को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सीबीआई ने जल्द सुनवाई करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने ए राजा समेत इस मामले के सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने सभी आरोपियों को 30 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि इस मामले का राष्ट्रीय महत्व है और इसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभाव पड़ सकता है.
गौरतलब है कि पिछले 26 मार्च को सीबीआई और ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कोई भी कार्यवाही करने से मना कर दिया था.
हाईकोर्ट ने कहा था कि जब तक आरोपी पौधारोपण अभियान पूरा नहीं कर लेते तब तक वो आगे की कार्यवाही नहीं करेंगे. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 24 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया था.
इस मामले में सीबीआई ने ए राजा समेत सभी 19 आरोपियों को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.