नई दिल्ली: देशभर में पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रांची में योग शिविर में भाग लिया. इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में योग शिविर का आयोजन किया. जिसमें काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए और योग किया.
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
इस कार्यक्रम में लोग बड़े उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए और लोगों ने अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए योग शिविरों में हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्वांचल मोर्चा नई दिल्ली के अध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है.
इसमें लोगों का काफी उत्साह देखा जा रहा है, लोग काफी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है और हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हैं.