ETV Bharat / briefs

बेअंत सिंह हत्याकांड: दोषी जगतार सिंह हवारा के खिलाफ दर्ज केस की सूची की मांग पर सुनवाई टली - Latest court news

हाईकोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा के खिलाफ लंबित केसों की सूची अपडेट करने की मांग पर सुनवाई टाल दी.

Court news
दिल्ली हाईकोर्ट
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा के खिलाफ लंबित केसों की सूची अपडेट करने की मांग पर सुनवाई टाल दिया है. आज जस्टिस अनु मल्होत्रा की बेंच नहीं बैठी जिसके बाद सुनवाई टाल दी गई. इस मामले पर अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी.



जेल प्रशासन लंबित मामलों की कुल संख्या को अपडेट करे


पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली के जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वो हवारा के खिलाफ लंबित केसों की सूची दाखिल करे. जगतार सिंह हवारा ने याचिका दायर कर कहा है कि उसके खिलाफ लंबित केसों की संख्या को अपडेट कर उसे जेल की रिकॉर्ड में लाया जाए. हवारा की ओर से वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली सरकार का जेल विभाग हवारा के खिलाफ लंबित मामलों को अपडेट करे और उसे जेल रिकॉर्ड में लाया जाए.

प्राचा ने कहा कि हवारा की ओर से उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर जेल प्रशासन लंबित मामलों की कुल संख्या को अपडेट करे. इसके बिना वह अपने वैधानिक अधिकारों जैसे पेरोल या सजा निलंबित करने की मांग करने से वंचित हो जाएगा.



'हवारा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य रहा है'


सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने इस मामले पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की. उसके बाद कोर्ट ने 11 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. हवारा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य रहा हैै.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा के खिलाफ लंबित केसों की सूची अपडेट करने की मांग पर सुनवाई टाल दिया है. आज जस्टिस अनु मल्होत्रा की बेंच नहीं बैठी जिसके बाद सुनवाई टाल दी गई. इस मामले पर अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी.



जेल प्रशासन लंबित मामलों की कुल संख्या को अपडेट करे


पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली के जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वो हवारा के खिलाफ लंबित केसों की सूची दाखिल करे. जगतार सिंह हवारा ने याचिका दायर कर कहा है कि उसके खिलाफ लंबित केसों की संख्या को अपडेट कर उसे जेल की रिकॉर्ड में लाया जाए. हवारा की ओर से वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली सरकार का जेल विभाग हवारा के खिलाफ लंबित मामलों को अपडेट करे और उसे जेल रिकॉर्ड में लाया जाए.

प्राचा ने कहा कि हवारा की ओर से उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर जेल प्रशासन लंबित मामलों की कुल संख्या को अपडेट करे. इसके बिना वह अपने वैधानिक अधिकारों जैसे पेरोल या सजा निलंबित करने की मांग करने से वंचित हो जाएगा.



'हवारा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य रहा है'


सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने इस मामले पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की. उसके बाद कोर्ट ने 11 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. हवारा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य रहा हैै.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.