ETV Bharat / bharat

ईंधन की बढ़ती कीमतों का अखिलेश ने अलग अंदाज में जताया विरोध, साइकिल से पहुंचा नेपाल

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कोझिकोड के अखिलेश ने एक अलग तरह से विरोध दर्ज कराया है. अखिलेश ने साइकिल ने नेपाल तक की यात्रा की. साथ ही लोगों को यह भी संदेश दिया कि अपनी मांग के लिए विरोध हर नागरिक की जिम्मेदारी है.

kozhikode-to-nepal
kozhikode-to-nepal
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:11 PM IST

कासरगोड़ : ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने और इस मसले की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए एक युवा ने कोझिकोड से नेपाल तक साइकिल चलाई है.

युवक की पहचान अखिलेश अचू के रूप में हुई है. अखिलेश पेशे से फिजिकल ट्रेनर हैं. वह कोझिकोड के रहने वाले हैं.

अखिलेश ने अपनी यात्रा के लिए सिंगल गियर वाली साइकिल चुना, जिससे उन्होंने अपनी इस यात्रा को मुक्कमल किया.

अखिलेश ने अपनी साइकिल के फ्रंट एंड पर लिखा है कि पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध में कोझीकोड-नेपाल.

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का अलग अंदाज में विरोध.

अखिलेश ने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है, लेकिन हमारे देश में ईंधन की कीमतों में केवल वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि वह युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि अपनी मांग के लिए विरोध प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और यह राजनीतिक नेताओं और पार्टियों तक सीमित नहीं है.

अखिलेश शुक्रवार को कासरगोड पहुंचे जहां पर विभिन्न संगठनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

गौरतलब है कि 6 अप्रैल को हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के दौरान साउथ के सुपरस्टार विजय मतदान देने के लिए साइकिल से गए थे. जिसके बाद वह मीडिया में छाए रहे.

पढ़ेंः तेलंगाना : जीएचएमसी कर्मचारियों को 15 अप्रैल तक टीका लगवाना अनिवार्य

कासरगोड़ : ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने और इस मसले की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए एक युवा ने कोझिकोड से नेपाल तक साइकिल चलाई है.

युवक की पहचान अखिलेश अचू के रूप में हुई है. अखिलेश पेशे से फिजिकल ट्रेनर हैं. वह कोझिकोड के रहने वाले हैं.

अखिलेश ने अपनी यात्रा के लिए सिंगल गियर वाली साइकिल चुना, जिससे उन्होंने अपनी इस यात्रा को मुक्कमल किया.

अखिलेश ने अपनी साइकिल के फ्रंट एंड पर लिखा है कि पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध में कोझीकोड-नेपाल.

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का अलग अंदाज में विरोध.

अखिलेश ने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है, लेकिन हमारे देश में ईंधन की कीमतों में केवल वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि वह युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि अपनी मांग के लिए विरोध प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और यह राजनीतिक नेताओं और पार्टियों तक सीमित नहीं है.

अखिलेश शुक्रवार को कासरगोड पहुंचे जहां पर विभिन्न संगठनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

गौरतलब है कि 6 अप्रैल को हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के दौरान साउथ के सुपरस्टार विजय मतदान देने के लिए साइकिल से गए थे. जिसके बाद वह मीडिया में छाए रहे.

पढ़ेंः तेलंगाना : जीएचएमसी कर्मचारियों को 15 अप्रैल तक टीका लगवाना अनिवार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.