नई दिल्ली : इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर ईंधन और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया और दाम करने की मांग की.
आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले सात वर्षों में कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल लोगों को वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए 'जुमला' (बयानबाजी) दे रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. महंगाई के चलते हर वर्ग के लोगों को परेशानी हो रही है. किसान सड़कों पर बैठे हैं, हमारे देश के युवा बेरोजगारी के कारण सड़कों पर हैं.
उन्होंने कहा कि महंगाई मोदी की वजह से है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा हो गई है. श्रीनिवास ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रतीकात्मक विरोध है, अगर सरकार ईंधन और एलपीजी की कीमतों को कम नहीं करती है, तो हम देशव्यापी विरोध का आह्वान करेंगे.
बता दें कि 12वें दिन भी पेट्रोल और गैस के दामों में बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे की वृद्धि हुई है, जिसके बाद पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है.