ETV Bharat / bharat

conversion in Meerut: धर्मांतरण के दबाव में युवक ने किया सुसाइड, परिजन बोले- लड़की वाले बनाने चाहते थे मुस्लिम

मेरठ में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि युवक ने विशेष समुदाय की लड़की से शादी की थी जिसके बाद से युवक पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा था. इसी के चलते उसने सुसाइड किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 7:04 PM IST

मेरठ: जनपद में एक हिंदू युवक के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अहम बात यह है कि 4 साल पहले युवक ने मुस्लिम युवती से शादी की थी. परिजनों का आरोप है कि तब से ही लगातार ससुराल वाले धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे जिसके चलते काफी लंबे समय से दोनों पति पत्नी अलग रह रहे थे. सुसाइड से पहले युवक ने 40 मिनट तक अपनी पत्नी से बात की और उसके बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के चित्रकूट कॉलोनी में दुष्यंत नाम का युवक डीजे का काम करता था. 4 साल पहले दुष्यंत की मुलाकात फरहा नाम की युवती से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला और फिर घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली. दुष्यंत के परिजन जॉनी चौधरी के मुताबिक शादी के बाद से ससुराल वाले धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे जिस कारण दोनों अलग रह रहे थे. इस दौरान दुष्यंत कई बार देवबंद भी गया. वह डिप्रेशन में था. मरने से ठीक पहले दुष्यंत ने अपनी पत्नी फरहा को फोन किया. 40 मिनट तक दोनों की बातचीत हुई लेकिन उसके बाद जब बात नहीं बनी तो दुष्यंत ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

वहीं, इस मामले में हिंदू संगठन भी एक्टिव हो गया है. मेरठ के हिंदू संगठन के लोगों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही पत्नी के परिवार वालों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी है. अगर तहरीर दी जाती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Firozabad Mahotsav: जस्सी के गाने पर झूमे लोग, धर्म को लेकर कही यह बात

मेरठ: जनपद में एक हिंदू युवक के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अहम बात यह है कि 4 साल पहले युवक ने मुस्लिम युवती से शादी की थी. परिजनों का आरोप है कि तब से ही लगातार ससुराल वाले धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे जिसके चलते काफी लंबे समय से दोनों पति पत्नी अलग रह रहे थे. सुसाइड से पहले युवक ने 40 मिनट तक अपनी पत्नी से बात की और उसके बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के चित्रकूट कॉलोनी में दुष्यंत नाम का युवक डीजे का काम करता था. 4 साल पहले दुष्यंत की मुलाकात फरहा नाम की युवती से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला और फिर घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली. दुष्यंत के परिजन जॉनी चौधरी के मुताबिक शादी के बाद से ससुराल वाले धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे जिस कारण दोनों अलग रह रहे थे. इस दौरान दुष्यंत कई बार देवबंद भी गया. वह डिप्रेशन में था. मरने से ठीक पहले दुष्यंत ने अपनी पत्नी फरहा को फोन किया. 40 मिनट तक दोनों की बातचीत हुई लेकिन उसके बाद जब बात नहीं बनी तो दुष्यंत ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

वहीं, इस मामले में हिंदू संगठन भी एक्टिव हो गया है. मेरठ के हिंदू संगठन के लोगों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही पत्नी के परिवार वालों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी है. अगर तहरीर दी जाती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Firozabad Mahotsav: जस्सी के गाने पर झूमे लोग, धर्म को लेकर कही यह बात

Last Updated : Jan 29, 2023, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.