ETV Bharat / bharat

स्वामी रामभद्राचार्य बोले- भारत में रहना है तो कहना पड़ेगा 'जय श्रीराम', सपा ने थाने में की शिकायत

तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने मरे मुलायम-कांशीराम, प्रेम से बोलो जय श्रीराम के बाद अब भारत में रहना है तो 'जय श्रीराम' और 'वंदे मातरम्' कहना ही पड़ेगा कह कर सियासी पारा बढ़ा दिया है. उन्होंने यह बातें ताजनगरी के कोठी मीना बाजार में चल रही राम कथा के दौरान कहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 4:50 PM IST

भारत में रहना है तो 'जय श्रीराम' और 'वंदे मातरम्' कहना ही पड़ेगा : जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज.

आगरा : ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा गूंज रही है. रामकथा में चौथे दिन गुरुवार रात तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि, अब हिंदुत्व देवो भव और राष्ट्र देवो भव. यानी हिंदुत्व को देवता मानो और भारत को राष्ट्र देवता मानो. विपक्ष को राम और उनका नाम पसंद नहीं है. विपक्ष इस देश को बेचना चाहता है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि देश में रहना है तो जय श्रीराम और वंदे मातरम् कहना ही पड़ेगा. वहीं बीते दिन रामकथा में तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने मुलायम सिंह और कांशीराम को लेकर मरे मुलायम-कांशीराम, प्रेम से बोलो जय श्रीराम नारा दिया था. इस पर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, सपा की ओर से तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के खिलाफ सदर थाने में शिकायत की गई है.

ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा
ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा

तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि वेद ने चार बातें कही हैं. माता को देवता मानो, पिता को देवता मानो, आचार्य को देवता मानो. अतिथि को देवता मानो. अब मैं दो बातें और कह रहा हूं. हिंदुत्व को देवता मानो, अपने राष्ट्र को देवता मानो. तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि जितनी सेवा भगवान राम ने इस राष्ट्र की. उतनी सेवा अब कोई कर नहीं पाएगा. इसलिए विपक्ष को रामजी पच नहीं रहे हैं. उनका नाम उन्हें भाता नहीं है. क्योंकि विपक्ष इस देश को बेचना चाहता है, पर हम ऐसा नहीं होने देंगे. हमने 35ए समाप्त किया. जग गए हम, तब शुभ नामे जागे.

ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा
ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा

तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि बहनें निर्थक चिंता करती फिरती हैं. जितना सम्मान हमारे हिंदू धर्म में महिलाओं का है. उतना कहीं भी नहीं है. मैं किसी की निंदा नहीं कर रहा हूं, मगर सच कहूंगा. सोचिए, एक एक महिला से 25-25 बच्चे पैदा करके. उसका शोषण कर लेते हैं. उसे बुर्जुग बना देते थे. तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर उन्हें घर से निकाल देते थे. उन्हें भीख मांगने के लिए विवश कर देते थे. हमने संसद में ट्रिपल तलाक का कानून पास कराया.

ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा
ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा



तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि अभी दो तीन काम होने बाकी हैं. हम चाहते हैं कि समान नागरिक संहिता. यह तो कोई बात नहीं हुई. कोई 25-25 बच्चा पैदा करे. कोई दो बच्चा भी पैदा न करे. जिनते भारत में लोग हैं. सबके पास अधिक से अधिक तीन बच्चे होने चाहिए. आप क्या बात कर रहे हैं. जिनके नाम से ताजमहल बना है. शाहजहां ने उनसे 14 बच्चा पैदा किए थे. सोचो आप, हमारे यहां पर एक बेटा जन्म देकर शेरनी मस्ती में सोती है. 10 बच्चा पैदा करके गधी को डंडे पड़ते हैं.

रामभद्राचार्य महाराज के खिलाफ सपाइयों ने थाने में दी तहरीर
आगरा में पांच अप्रैल को रामकथा के दौरान तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा 'मरे मुलायम-कांशीराम, प्रेम से बोलो जय श्री राम' कहे जाने पर सपाइयों ने कड़ी आपत्ति जताई है. पूर्व जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने सदर थाना में जगदगुरु श्रीराम भद्राचार्य महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को तहरीर दी है. सपाइयों ने मांग की है कि पदम विभूषण भी उनसे ले लिया जाए क्योंकि, वे देश की अखंडता को खंडित करने का काम कर रहे हैं.

आरोप लगाया गया है कि जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने पदम विभूषण से सम्मानित सपा के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम पर धार्मिक मंच से गलत वक्तव्य दिया है. सपा नेता रामगोपाल बघेल का आरोप है कि, भगवान श्रीराम सभी की आस्था के प्रतीक हैं. उन्हें राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह से धार्मिक मंच से तुलसी पीठाधीश्वर पदम विभूषण श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के सपा संस्थापक और बसपा संस्थापक को लेकर दिए वक्तव्य से करोड़ों पिछड़ों दलितों, राम भक्तों और समाजवादी विचारधारा को मानने वाले अनुयायियों की भावना को गहरा आघात लगा है. दोनों महापुरुषों को मानने वाले इससे आक्रोशित हैं. सपाइयों ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है.




यह भी पढ़ें : Ministry of Education: स्कूली शिक्षा में होंगे बड़े बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने तैयार मसौदे पर मांगे सुझाव

भारत में रहना है तो 'जय श्रीराम' और 'वंदे मातरम्' कहना ही पड़ेगा : जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज.

आगरा : ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा गूंज रही है. रामकथा में चौथे दिन गुरुवार रात तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि, अब हिंदुत्व देवो भव और राष्ट्र देवो भव. यानी हिंदुत्व को देवता मानो और भारत को राष्ट्र देवता मानो. विपक्ष को राम और उनका नाम पसंद नहीं है. विपक्ष इस देश को बेचना चाहता है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि देश में रहना है तो जय श्रीराम और वंदे मातरम् कहना ही पड़ेगा. वहीं बीते दिन रामकथा में तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने मुलायम सिंह और कांशीराम को लेकर मरे मुलायम-कांशीराम, प्रेम से बोलो जय श्रीराम नारा दिया था. इस पर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, सपा की ओर से तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के खिलाफ सदर थाने में शिकायत की गई है.

ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा
ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा

तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि वेद ने चार बातें कही हैं. माता को देवता मानो, पिता को देवता मानो, आचार्य को देवता मानो. अतिथि को देवता मानो. अब मैं दो बातें और कह रहा हूं. हिंदुत्व को देवता मानो, अपने राष्ट्र को देवता मानो. तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि जितनी सेवा भगवान राम ने इस राष्ट्र की. उतनी सेवा अब कोई कर नहीं पाएगा. इसलिए विपक्ष को रामजी पच नहीं रहे हैं. उनका नाम उन्हें भाता नहीं है. क्योंकि विपक्ष इस देश को बेचना चाहता है, पर हम ऐसा नहीं होने देंगे. हमने 35ए समाप्त किया. जग गए हम, तब शुभ नामे जागे.

ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा
ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा

तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि बहनें निर्थक चिंता करती फिरती हैं. जितना सम्मान हमारे हिंदू धर्म में महिलाओं का है. उतना कहीं भी नहीं है. मैं किसी की निंदा नहीं कर रहा हूं, मगर सच कहूंगा. सोचिए, एक एक महिला से 25-25 बच्चे पैदा करके. उसका शोषण कर लेते हैं. उसे बुर्जुग बना देते थे. तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर उन्हें घर से निकाल देते थे. उन्हें भीख मांगने के लिए विवश कर देते थे. हमने संसद में ट्रिपल तलाक का कानून पास कराया.

ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा
ताजनगरी का कोठी मीना बाजार में राम कथा



तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि अभी दो तीन काम होने बाकी हैं. हम चाहते हैं कि समान नागरिक संहिता. यह तो कोई बात नहीं हुई. कोई 25-25 बच्चा पैदा करे. कोई दो बच्चा भी पैदा न करे. जिनते भारत में लोग हैं. सबके पास अधिक से अधिक तीन बच्चे होने चाहिए. आप क्या बात कर रहे हैं. जिनके नाम से ताजमहल बना है. शाहजहां ने उनसे 14 बच्चा पैदा किए थे. सोचो आप, हमारे यहां पर एक बेटा जन्म देकर शेरनी मस्ती में सोती है. 10 बच्चा पैदा करके गधी को डंडे पड़ते हैं.

रामभद्राचार्य महाराज के खिलाफ सपाइयों ने थाने में दी तहरीर
आगरा में पांच अप्रैल को रामकथा के दौरान तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा 'मरे मुलायम-कांशीराम, प्रेम से बोलो जय श्री राम' कहे जाने पर सपाइयों ने कड़ी आपत्ति जताई है. पूर्व जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने सदर थाना में जगदगुरु श्रीराम भद्राचार्य महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को तहरीर दी है. सपाइयों ने मांग की है कि पदम विभूषण भी उनसे ले लिया जाए क्योंकि, वे देश की अखंडता को खंडित करने का काम कर रहे हैं.

आरोप लगाया गया है कि जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने पदम विभूषण से सम्मानित सपा के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम पर धार्मिक मंच से गलत वक्तव्य दिया है. सपा नेता रामगोपाल बघेल का आरोप है कि, भगवान श्रीराम सभी की आस्था के प्रतीक हैं. उन्हें राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह से धार्मिक मंच से तुलसी पीठाधीश्वर पदम विभूषण श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के सपा संस्थापक और बसपा संस्थापक को लेकर दिए वक्तव्य से करोड़ों पिछड़ों दलितों, राम भक्तों और समाजवादी विचारधारा को मानने वाले अनुयायियों की भावना को गहरा आघात लगा है. दोनों महापुरुषों को मानने वाले इससे आक्रोशित हैं. सपाइयों ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है.




यह भी पढ़ें : Ministry of Education: स्कूली शिक्षा में होंगे बड़े बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने तैयार मसौदे पर मांगे सुझाव

Last Updated : Apr 7, 2023, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.