ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा - अवैध अतिक्रमण

लखनऊ में योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी के निर्देश पर हजरतगंज स्थित उसकी रानी सल्तनत बिल्डिंग को गिराया जा रहा है. प्रशासन के अनुसार, इस बिल्डिंग का निर्माण अवैध रूप से किया गया था.

मुख्तार
mukhtar
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:55 AM IST

लखनऊ : योगी सरकार की कार्रवाई सूबे के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक बार फिर शुरू हो चुकी है. मुख्तार की संपत्तियों पर योगी का हथौड़ा चलने का क्रम लगातार जारी है. इसके चलते शनिवार सुबह ही हजरतगंज में रानीसल्तनत नाम के मॉल को ध्वस्त किया जाने की कार्रवाई शुरू की गई है.

प्राधिकरण ने शुरू की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन-6 में स्थित मुख्तार अंसारी की बिल्डिंग रानी सल्तनत के नाम से मौजूद है. उसकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सुबह 7 बजे से शुरू कर दी है. कार्रवाई के लिए प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी पूरे लाव लश्कर और तैयारी के साथ प्राधिकरण के जोन 6 हजरतगंज गांधी आश्रम के बगल में स्थित रानी सल्तनत पहुंचे.

योगी सरकार की मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

बुल्डोजर और बड़ी मशीनों के साथ पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारियों ने आते इमारत को गिराने का आदेश कर्मचारियों को दिए. जिसके बाद तेजी ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया. मौके पर सुरक्षा कारणों के चलते भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है,जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे.

पढ़ें : मुख्तार के बेटे हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराए बयान

प्राधिकरण लगातार कर रहा है माफियाओं की अवैध निर्माण पर कार्रवाई
योगी सरकार के इशारे पर लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार माफिया और बाहुबलियों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही राजधानी के ज़ोन 6 में स्थित ड्रैगन मार्ट को भी ध्वस्त किया गया था. इसी क्रम में अब प्राधिकरण ज़ोन-6 हजरतगंज में में स्थित रानी सल्तनत बिल्डिंग को ध्वस्त कर रहा है.

इस मौके पर प्राधिकरण की संयुक्त सचिव रितु सुहास खुद मौजूद हैं. इस कार्रवाई के दौरान अधिशाषी अभियंता कमलजीत, अवर अभियंता भरत पांडेय, अवर अभियंता नित्यानन्द चौबे, और सहायक अभियंता एन एस शाक्य मौके पर मौजूद हैं.

पढ़ें : मुख्‍तार अंसारी केस : पंजाब से यूपी भेजे जाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

लखनऊ : योगी सरकार की कार्रवाई सूबे के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक बार फिर शुरू हो चुकी है. मुख्तार की संपत्तियों पर योगी का हथौड़ा चलने का क्रम लगातार जारी है. इसके चलते शनिवार सुबह ही हजरतगंज में रानीसल्तनत नाम के मॉल को ध्वस्त किया जाने की कार्रवाई शुरू की गई है.

प्राधिकरण ने शुरू की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन-6 में स्थित मुख्तार अंसारी की बिल्डिंग रानी सल्तनत के नाम से मौजूद है. उसकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सुबह 7 बजे से शुरू कर दी है. कार्रवाई के लिए प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी पूरे लाव लश्कर और तैयारी के साथ प्राधिकरण के जोन 6 हजरतगंज गांधी आश्रम के बगल में स्थित रानी सल्तनत पहुंचे.

योगी सरकार की मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

बुल्डोजर और बड़ी मशीनों के साथ पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारियों ने आते इमारत को गिराने का आदेश कर्मचारियों को दिए. जिसके बाद तेजी ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया. मौके पर सुरक्षा कारणों के चलते भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है,जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे.

पढ़ें : मुख्तार के बेटे हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराए बयान

प्राधिकरण लगातार कर रहा है माफियाओं की अवैध निर्माण पर कार्रवाई
योगी सरकार के इशारे पर लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार माफिया और बाहुबलियों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही राजधानी के ज़ोन 6 में स्थित ड्रैगन मार्ट को भी ध्वस्त किया गया था. इसी क्रम में अब प्राधिकरण ज़ोन-6 हजरतगंज में में स्थित रानी सल्तनत बिल्डिंग को ध्वस्त कर रहा है.

इस मौके पर प्राधिकरण की संयुक्त सचिव रितु सुहास खुद मौजूद हैं. इस कार्रवाई के दौरान अधिशाषी अभियंता कमलजीत, अवर अभियंता भरत पांडेय, अवर अभियंता नित्यानन्द चौबे, और सहायक अभियंता एन एस शाक्य मौके पर मौजूद हैं.

पढ़ें : मुख्‍तार अंसारी केस : पंजाब से यूपी भेजे जाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.