ETV Bharat / bharat

VIDEO: 'तेजस्वी के बिना सुधार ना होई.. लालू बिना चालू इ बिहार ना होई..' अखाड़े में यूं जमकर थिरके पहलवान - bihar madhepura wrestler dance

मधेपुरा में होलिका दहन पर कुश्ती का आयोजन (Wrestling organized on Holika Dahan in Madhepura) किया गया. लेकिन मेले में आए पहलवानों ने दंगल तो किया, लेकिन साथ ही लालू पर बना भोजपुरी गाना बजने लगा तो पहलवान भी गमछा लेकर जमकर थिरकने लगे. लोगों को जितना मजा कुश्ती देखकर नहीं आया, उससे ज्यादा मजा पहलवानों का डांस देखकर आया.

z
z
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:58 AM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसर, होली के मौके पर गोढ़ियारी के परंपरागत मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें लालू प्रसाद से जुड़ा गाना बजने लगा तो पहलवानों के पैर अखाड़े में ही थिरकने लगे (Wrestler dance on Lalu Song in Arena). हजारों की भीड़ कुश्ती देखने जुटी थी, लेकिन लोगों को जितना मजा पहलवानों का डांस देखकर आया उतना तो उनको कुश्ती देखकर भी नहीं आया था.

खेसारी लाल के गाने पर थिरके पहलवान: मधेपुरा में कुश्ती के आयोजन में भोजपुरी गायक खेसारी लाल का गाना बज रहा था. लइका और बुढ़वा जवान बोले ताड़े.. महंगी के नाव पर बाजार डोले ताड़े.. तेजस्वी के बिना सुधार ना होई.. लालू बिना चालू इ बिहार ना होई.. गोढ़ियारी की कुश्ती प्रतियोगिता में जैसे ही ये गाना बजने लगा पहलवान पहलवानी छोड़ गाने पर थिरकने लगे. इस गाने में लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी यादव की भी चर्चा है. राष्ट्रीय जनता दल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.

वीडियो

लोगों में लालू की जबरदस्त दीवानगी: बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं. उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली एम्स ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि लालू यादव का क्रिएटनीन लेवल बढ़ गया है. लालू प्रसाद अब राजनीति में पहले की तरह एक्टिव भी नहीं है, लेकिन लालू प्रसाद की दीवानगी उनके समर्थकों में खूब है. मधेपुरा में अखाड़े में पहलवानों का डांस लोगों को खूब भा रहा है. सोशल मीडिया पर भी यह डांस खूब देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लालू को 'फिट' बताकर किया था डिस्चार्ज, दोबारा AIIMS के इमर्जेंसी वार्ड में हुए भर्ती

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसर, होली के मौके पर गोढ़ियारी के परंपरागत मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें लालू प्रसाद से जुड़ा गाना बजने लगा तो पहलवानों के पैर अखाड़े में ही थिरकने लगे (Wrestler dance on Lalu Song in Arena). हजारों की भीड़ कुश्ती देखने जुटी थी, लेकिन लोगों को जितना मजा पहलवानों का डांस देखकर आया उतना तो उनको कुश्ती देखकर भी नहीं आया था.

खेसारी लाल के गाने पर थिरके पहलवान: मधेपुरा में कुश्ती के आयोजन में भोजपुरी गायक खेसारी लाल का गाना बज रहा था. लइका और बुढ़वा जवान बोले ताड़े.. महंगी के नाव पर बाजार डोले ताड़े.. तेजस्वी के बिना सुधार ना होई.. लालू बिना चालू इ बिहार ना होई.. गोढ़ियारी की कुश्ती प्रतियोगिता में जैसे ही ये गाना बजने लगा पहलवान पहलवानी छोड़ गाने पर थिरकने लगे. इस गाने में लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी यादव की भी चर्चा है. राष्ट्रीय जनता दल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.

वीडियो

लोगों में लालू की जबरदस्त दीवानगी: बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं. उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली एम्स ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि लालू यादव का क्रिएटनीन लेवल बढ़ गया है. लालू प्रसाद अब राजनीति में पहले की तरह एक्टिव भी नहीं है, लेकिन लालू प्रसाद की दीवानगी उनके समर्थकों में खूब है. मधेपुरा में अखाड़े में पहलवानों का डांस लोगों को खूब भा रहा है. सोशल मीडिया पर भी यह डांस खूब देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लालू को 'फिट' बताकर किया था डिस्चार्ज, दोबारा AIIMS के इमर्जेंसी वार्ड में हुए भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.