ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में बना वर्ल्ड रिकाॅर्ड, एक दिन में 12 लाख लोगों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ - छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीएम भूपेश बघेल की अपील रंग लाने लगी है. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया है. एक साथ एक ही दिन 12 लाख लोगों ने पर्यावरण की शपथ लेते हुए यह नया रिकाॅर्ड का कायम किया है.

World record made in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बना वर्ल्ड रिकाॅर्ड
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 9:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 12 लाख 38 हजार 116 लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड बना डाला. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने एक साथ तीन रिकाॅर्ड कायम किया है. मंडल ने रायपुर जिले के लिए लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, छत्तीसगढ़ के लिए इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और वर्ल्ड रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है.

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक दिलाई गई शपथ: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने मिशन लाईफ कार्यक्रम के तहत 1 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक शपथ का कार्यक्रम रखा था. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी से जागरूकता लाने की छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, ईआईएसीपी की यह अभिनव पहल थी, जिसमें एक ही दिन में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने के लिए शपथ का लक्ष्य रखा गया था.

सीएम ने बताया था जन अभियान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण मंडल के इस अभियान में जनभागीदारी की अपील करते हुए कहा था कि "यह शपथ ही नहीं बल्कि एक जन अभियान है, जो नवा छत्तीसगढ़ में एक कीर्तिमान स्थापित करेगा." सीएम की अपील का असर ऐसा हुआ कि राज्य में हर वर्ग के लोगों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर साथ दिया और एक दिन में 12 लाख 38 हजार 116 से अधिक लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर विश्व रिकाॅर्ड बना डाला.

कोरबा बना गैस चैंबर, प्रदूषण स्तर हुआ दिल्ली जैसा खतरनाक !
Environmental protection में Chhattisgarh ने हासिल किया पहला स्थान, प्रदूषण के स्तर में आई कमी
SPECIAL : राजधानी की हवा में 'जहर', खौफ में इंसान मौन बैठा प्रशासन

पिछला रिकाॅर्ड करीब डेढ़ लाख का: रायपुर जिले में एक दिन में सबसे अधिक शपथ का विश्व रिकार्ड टूट गया है. 1 लाख 75 हजार 209 शपथ के साथ मंडल ने लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. पिछला रिकाॅर्ड करीब डेढ़ लाख लोगों के शपथ लेने का था. इसके साथ ही पूरे राज्य से 12 लाख 38 हजार 116 से अधिक लोगों के शपथ लेने से इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकार्ड और वर्ल्ड रिकाॅर्ड बुक में मंडल ने अपना नाम दर्ज कराया. छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष सुब्रत साहू ने इसके लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 12 लाख 38 हजार 116 लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड बना डाला. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने एक साथ तीन रिकाॅर्ड कायम किया है. मंडल ने रायपुर जिले के लिए लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, छत्तीसगढ़ के लिए इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और वर्ल्ड रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है.

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक दिलाई गई शपथ: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने मिशन लाईफ कार्यक्रम के तहत 1 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक शपथ का कार्यक्रम रखा था. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी से जागरूकता लाने की छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, ईआईएसीपी की यह अभिनव पहल थी, जिसमें एक ही दिन में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने के लिए शपथ का लक्ष्य रखा गया था.

सीएम ने बताया था जन अभियान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण मंडल के इस अभियान में जनभागीदारी की अपील करते हुए कहा था कि "यह शपथ ही नहीं बल्कि एक जन अभियान है, जो नवा छत्तीसगढ़ में एक कीर्तिमान स्थापित करेगा." सीएम की अपील का असर ऐसा हुआ कि राज्य में हर वर्ग के लोगों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर साथ दिया और एक दिन में 12 लाख 38 हजार 116 से अधिक लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर विश्व रिकाॅर्ड बना डाला.

कोरबा बना गैस चैंबर, प्रदूषण स्तर हुआ दिल्ली जैसा खतरनाक !
Environmental protection में Chhattisgarh ने हासिल किया पहला स्थान, प्रदूषण के स्तर में आई कमी
SPECIAL : राजधानी की हवा में 'जहर', खौफ में इंसान मौन बैठा प्रशासन

पिछला रिकाॅर्ड करीब डेढ़ लाख का: रायपुर जिले में एक दिन में सबसे अधिक शपथ का विश्व रिकार्ड टूट गया है. 1 लाख 75 हजार 209 शपथ के साथ मंडल ने लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. पिछला रिकाॅर्ड करीब डेढ़ लाख लोगों के शपथ लेने का था. इसके साथ ही पूरे राज्य से 12 लाख 38 हजार 116 से अधिक लोगों के शपथ लेने से इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकार्ड और वर्ल्ड रिकाॅर्ड बुक में मंडल ने अपना नाम दर्ज कराया. छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष सुब्रत साहू ने इसके लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.