हनुमकोंडा: वर्क फ्रॉम होम के कारण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. हनुमाकोंडा जिले के सयामपेटा मंडल के राजुपल्ली में गुरुवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित रूप से पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. गांव के कोंडा राकेश (28) हैदराबाद के एचसीएल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था.
कोंडा राकेश ने फरवरी में वारंगल जिले के संगम मंडल के एलुकुर्ती हवेली के देवुलपल्ली निहारिका (24) से शादी की. उस दौरान वर्क फ्रॉम होम होने के कारण उनके वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आयी. हालांकि, शुरू में सब ठीक ठाक रहा. निहारिका गांव में नहीं रहना चाहती थी और उसने अपने राकेश को हैदराबाद जाने के लिए कहा, लेकिन उसने (पति ने) कहा कि वर्क फ्रॉम होम पूरा होते ही चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ओवैसी ने हैदराबाद में आज शांतिपूर्ण जुमे की नमाज सुनिश्चित करने की अपील की
इस बात को लेकर विवाद होने पर निहारिका अपनी मां के घर गई थी. निहारिका पांच माह की गर्भवती है. कुछ दिन पहले निहारिका ने पति को वीडियो कॉल किया. इस दौरान निहारिका ने पति से कथित रूप से कहा कि वह किसी और से शादी करना चाहती है. पत्नी की बातों से राकेश को गहरा दुख हुआ और उसने कथित रूप से कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. उसने मरने से पहले कथित रूप से एक सुसाइड नोट लिखा. इसमें जिसमें लिखा, 'मैं अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर रहा हूं.' पुलिस ने बताया कि निहारिका और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.