ETV Bharat / bharat

लोन नहीं चुकाने पर महिला के कपड़े उतार दिए - loan issue woman beaten bangaluru

समय पर लोन नहीं चुकाने के कारण लोन वसूली करने वालों ने दो महिलाओं की पिटाई कर दी. उनके कपड़े उतारने का भी आरोप लगा है. पीड़िता का कहना है कि उसने 30 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन लिया था.

police station
पुलिस थाना
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 6:03 PM IST

बेंगलुरु : आउटर बेंगलुरु के सरजापुर थाने में लोन वसूली को लेकर दुर्व्यवहार करने का एक मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक लोन वसूली करने वालों ने दो बहनों की पिटाई कर दी. आरोप ये लग रहा है कि दो दिनों तक पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की. इस मामले को लेकर जैसे ही हो-हंगामा हुआ, तब पुलिस ने मामला दर्ज किया.

पुलिस ने बुधवार को आरोपी रामकृष्णा रेड्डी और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इंद्रम्मा नाम की एक महिला को भी आरोपी बनाया गया है. उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह घटना डोड्डाबोम्मांसड्रा के अनेकल तालुका की है.

शिकायत के मुताबिक एक पीड़िता ने 30 प्रतिशत की ब्याज दर पर एक लाख रुपये लोन लिया था. उसने अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए लोन ले रखी थी. लोन रामकृष्ण रेड्डी से लिया गया था. रेड्डी पास के ही नेरिगा गांव का बताया जा रहा है.

आरोप के मुताबिक रेड्डी पूरी राशि एक बार में ही वसूलना चाहता था. लेकिन गांव वालों ने आश्वासन दिया कि वह अपनी जमीन बेचकर लोन चुका देगी. इसके बावजूद रेड्डी वसूली के लिए पीड़िता के घर घुस गया. उसके साथ मारपीट की. उसके कपड़े भी उतार दिए. इंस्पेक्टर राघवेंद्र इंब्रापुर पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगा.

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामले में शिकायत की जगह समझौता करने का सुझाव दिया. इस बीच उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हो गया.

बेंगलुरु : आउटर बेंगलुरु के सरजापुर थाने में लोन वसूली को लेकर दुर्व्यवहार करने का एक मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक लोन वसूली करने वालों ने दो बहनों की पिटाई कर दी. आरोप ये लग रहा है कि दो दिनों तक पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की. इस मामले को लेकर जैसे ही हो-हंगामा हुआ, तब पुलिस ने मामला दर्ज किया.

पुलिस ने बुधवार को आरोपी रामकृष्णा रेड्डी और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इंद्रम्मा नाम की एक महिला को भी आरोपी बनाया गया है. उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह घटना डोड्डाबोम्मांसड्रा के अनेकल तालुका की है.

शिकायत के मुताबिक एक पीड़िता ने 30 प्रतिशत की ब्याज दर पर एक लाख रुपये लोन लिया था. उसने अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए लोन ले रखी थी. लोन रामकृष्ण रेड्डी से लिया गया था. रेड्डी पास के ही नेरिगा गांव का बताया जा रहा है.

आरोप के मुताबिक रेड्डी पूरी राशि एक बार में ही वसूलना चाहता था. लेकिन गांव वालों ने आश्वासन दिया कि वह अपनी जमीन बेचकर लोन चुका देगी. इसके बावजूद रेड्डी वसूली के लिए पीड़िता के घर घुस गया. उसके साथ मारपीट की. उसके कपड़े भी उतार दिए. इंस्पेक्टर राघवेंद्र इंब्रापुर पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगा.

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामले में शिकायत की जगह समझौता करने का सुझाव दिया. इस बीच उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.