ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : महिला को नग्न कर पिटाई करने वाले चार गिरफ्तार - woman sexually harassed by a group of men karnataka

कर्नाटक के यादगिरी से एक ऐसी घटना सामने आई है जो इंसानियत को शर्मशार करती है. इस घटना में पुरुषों के एक समूह ने एक महिला को नग्न कर पीटा और उसका यौन उत्पीड़न किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने इस घटना को मोबाइल फोन में भी कैद कर लिया. पढे़ं पूरी खबर...

महिला को नग्न कर पीटा
महिला को नग्न कर पीटा
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:49 PM IST

यादगिरी : कर्नाटक के यादगिरी से एक ऐसी घटना सामने आई है जो इंसानियत को शर्मशार करती है. पुरुषों के एक समूह ने एक महिला को नग्न कर पीटा और उसका यौन उत्पीड़न किया. यहीं नहीं आरोपियों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में भी कैद कर लिया. इस वीडियो के सोशल मीडिया वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 8 महीने पहले यादगिरी जिले के शाहपुरा कस्बे के बाहरी इलाके में हुई थी. बता दें, चारों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान ऑटो रिक्शा चालक निंगाराजू (24), अयप्पा (23), भीमाशंकर (28) और शरणु (22) के रूप में हुई है. अयप्पा जहां पेट्रोल पंप पर काम करता है, वहीं भीमाशंकर पान की दुकान चलाता है और शरणु एक स्ट्रीट वेंडर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि निंगाराजू ने शाहपुरा पुलिस स्टेशन में होमगार्ड और ड्राइवर के रूप में भी काम कर चुका है.

घटना के बारे में फिलहाल ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद इसके पीछे की कहानी का पता चलेगा.

पढ़ें : शर्मसार हुई मानवता : महिला काे नंगा कर पीटते रहे लाेग, पूरा गांव बना मूकदर्शक

मीडिया से बात करते हुए यादगिरि के एसपी सीबी वेदामूर्ति (Yadagiri SP C.B Vedamurty) ने कहा, शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना 8 महीने पहले की है लेकिन आरोपी का कहना है कि यह घटना डेढ़ साल पहले की है. शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित अभी तक पुलिस संपर्क में नहीं आई है.

यादगिरी : कर्नाटक के यादगिरी से एक ऐसी घटना सामने आई है जो इंसानियत को शर्मशार करती है. पुरुषों के एक समूह ने एक महिला को नग्न कर पीटा और उसका यौन उत्पीड़न किया. यहीं नहीं आरोपियों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में भी कैद कर लिया. इस वीडियो के सोशल मीडिया वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 8 महीने पहले यादगिरी जिले के शाहपुरा कस्बे के बाहरी इलाके में हुई थी. बता दें, चारों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान ऑटो रिक्शा चालक निंगाराजू (24), अयप्पा (23), भीमाशंकर (28) और शरणु (22) के रूप में हुई है. अयप्पा जहां पेट्रोल पंप पर काम करता है, वहीं भीमाशंकर पान की दुकान चलाता है और शरणु एक स्ट्रीट वेंडर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि निंगाराजू ने शाहपुरा पुलिस स्टेशन में होमगार्ड और ड्राइवर के रूप में भी काम कर चुका है.

घटना के बारे में फिलहाल ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद इसके पीछे की कहानी का पता चलेगा.

पढ़ें : शर्मसार हुई मानवता : महिला काे नंगा कर पीटते रहे लाेग, पूरा गांव बना मूकदर्शक

मीडिया से बात करते हुए यादगिरि के एसपी सीबी वेदामूर्ति (Yadagiri SP C.B Vedamurty) ने कहा, शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना 8 महीने पहले की है लेकिन आरोपी का कहना है कि यह घटना डेढ़ साल पहले की है. शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित अभी तक पुलिस संपर्क में नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.