ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम: दोस्त ने नौकरी का झांसा देकर युवती को होटल बुलाया, दो दिन तक बंधक बनाकर मारपीट और यौन उत्पीड़न - युवती को होटल में बंधक बनाकर यौन शोषण

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती को दो दिन तक होटल में बंधक बनाकर यौन शोषण का मामला सामने आया है. युवती को बंधक बनाने वाला कोई और नहीं उसका ही अजय नाम का एक दोस्त था. आरोप है कि अजय ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवती से रेप की कोशिश भी की.

gurugram police
gurugram police
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 1:09 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक युवती को दो दिन तक होटल के कमरे में बंधक बनाकर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया (Woman held hostage in Gurugram) है. आरोप है कि युवती के साथ रेप करने की भी कोशिश की गई है. युवती ने इस मामले में अपने दोस्त अजय और उसके साथी पवन के खिलाफ खिलाफ शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

दोस्त ने नौकरी के बहाने होटल बुलाया- पीड़िता मूल रूप से बंगाल की रहने वाली है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया है कि वह एक गुरुग्राम के एक मॉल में स्थित क्लब में डांसर है, जहां उसकी दोस्ती अजय नाम के शख्स से हुई. अजय से फोन पर बातचीत और मुलाकात भी होने लगी थी. पीड़िता के मुताबिक कुछ वक्त पहले उसकी नौकरी छूट गई थी. जिसके बाद उसके दोस्त अजय ने नौकरी का झांसा देकर उसको होटल में बुलाया. पुलिस मे दर्ज एफआईआर के मुताबिक अजय ने पीड़िता को गुरुग्राम के ही एक क्लब में नौकरी दिलाने की बात कही थी.

दो दिन तक होटल में बंधक बनाकर यौन शोषण- पीड़िता के मुताबिक वो होटल पहुंची तो अजय ने उसकी मुलाकात जवाहर उर्फ पवन नाम के एक अन्य शख्स से करवाई. होटल में जवाहर के साथ हर शो के 1500 रुपये पर नौकरी की बात भी तय हो गई. पीड़िता के मुताबिक इसके बाद पवन ने उसे नशीला पदार्थ दिया और उसे होटल के कमरे में बंद कर दिया. जहां उसे दो दिन तक बंधक बनाए (Woman held hostage beaten and sexually assaulted) रखा. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि दो दिन तक उसके साथ मीरपीट की गई और रेप की कोशिश (Sexual Assault In Gurugram Hotel) की गई.

मौका देखकर होटल से हुई फरार- पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया है कि बंधक बनाए जाने के दो दिन बाद वो मौका पाकर होटल से भागने में कामयाब हो गई. हालांकि जैसे ही वो गुरुग्राम के सेक्टर-46 में पहुंची तो दोनों ने उसको दोबारा पकड़ लिया और फिर होटल ले गए. हालांकि होटल के गेट पर पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों आरोपी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए. फरार होने से पहले आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार- इसके बाद युवती ने गुरुग्राम के सेक्टर-50 में स्थित पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. युवती को होटल में बंधक बनाकर यौन शोषण के मामले में पुलिस ने पवन और अजय के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-B, 376, 511, 342, 34, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक युवती को दो दिन तक होटल के कमरे में बंधक बनाकर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया (Woman held hostage in Gurugram) है. आरोप है कि युवती के साथ रेप करने की भी कोशिश की गई है. युवती ने इस मामले में अपने दोस्त अजय और उसके साथी पवन के खिलाफ खिलाफ शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

दोस्त ने नौकरी के बहाने होटल बुलाया- पीड़िता मूल रूप से बंगाल की रहने वाली है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया है कि वह एक गुरुग्राम के एक मॉल में स्थित क्लब में डांसर है, जहां उसकी दोस्ती अजय नाम के शख्स से हुई. अजय से फोन पर बातचीत और मुलाकात भी होने लगी थी. पीड़िता के मुताबिक कुछ वक्त पहले उसकी नौकरी छूट गई थी. जिसके बाद उसके दोस्त अजय ने नौकरी का झांसा देकर उसको होटल में बुलाया. पुलिस मे दर्ज एफआईआर के मुताबिक अजय ने पीड़िता को गुरुग्राम के ही एक क्लब में नौकरी दिलाने की बात कही थी.

दो दिन तक होटल में बंधक बनाकर यौन शोषण- पीड़िता के मुताबिक वो होटल पहुंची तो अजय ने उसकी मुलाकात जवाहर उर्फ पवन नाम के एक अन्य शख्स से करवाई. होटल में जवाहर के साथ हर शो के 1500 रुपये पर नौकरी की बात भी तय हो गई. पीड़िता के मुताबिक इसके बाद पवन ने उसे नशीला पदार्थ दिया और उसे होटल के कमरे में बंद कर दिया. जहां उसे दो दिन तक बंधक बनाए (Woman held hostage beaten and sexually assaulted) रखा. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि दो दिन तक उसके साथ मीरपीट की गई और रेप की कोशिश (Sexual Assault In Gurugram Hotel) की गई.

मौका देखकर होटल से हुई फरार- पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया है कि बंधक बनाए जाने के दो दिन बाद वो मौका पाकर होटल से भागने में कामयाब हो गई. हालांकि जैसे ही वो गुरुग्राम के सेक्टर-46 में पहुंची तो दोनों ने उसको दोबारा पकड़ लिया और फिर होटल ले गए. हालांकि होटल के गेट पर पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों आरोपी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए. फरार होने से पहले आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार- इसके बाद युवती ने गुरुग्राम के सेक्टर-50 में स्थित पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. युवती को होटल में बंधक बनाकर यौन शोषण के मामले में पुलिस ने पवन और अजय के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-B, 376, 511, 342, 34, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.