ETV Bharat / bharat

डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया - टेड्रोस ए घेब्रेयसस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स को वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने इसकी घोषणा बिना इमरजेंसी कमेटी के मेंबरों की सहमति के बाद की.

Tedros Adhanom Ghebreyesus
टेड्रोस ए. घेब्रेयसस
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:17 PM IST

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार होना एक 'असाधारण' हालात है जो अब वैश्विक आपात स्थिति है. डब्ल्यूएचओ की यह घोषणा इस रोग के उपचार के लिए निवेश में तेजी ला सकती है और इसने इस रोग का टीका विकसित करने की जरूरत को रेखांकित किया है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की 'इमरजेंसी कमेटी' के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद यह घोषणा की. यह पहला मौका है जब डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने इस तरह की कार्रवाई की है.

टेड्रोस ने कहा, 'संक्षेप में, हम एक ऐसी महामारी का सामना कर रहे हैं जो संचरण के नये माध्यमों के जरिये तेजी से दुनिया भर में फैल गई है और इस रोग के बारे में हमारे पास काफी कम जानकारी है तथा यह अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमन की अर्हता को पूरा करता है.' उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि यह कोई आसाना या सीधी प्रक्रिया नहीं रही है और इसलिए समिति के सदस्यों के भिन्न-भिन्न विचार हैं.'

हालांकि, मंकीपॉक्स मध्य और पश्चिम अफ्रीका के कई हिस्सों में दशकों से मौजूद है लेकिन अफ्रीका महाद्वीप के बाहर इतने बड़े पैमाने पर इस प्रकोप पहले कभी नहीं रहा था और मई तक लोगों के बीच ना ही इसका व्यापक प्रसार हुआ था. इस रोग को वैश्विक आपात स्थिति घोषित करने का यह मतलब है कि मंकीपॉक्स का प्रकोप एक असाधारण घटना है और यह रोग कई अन्य देशों में भी फैल सकता है तथा एक समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत है. इससे पहले, डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19,इबोला, जीका वायरस के लिए आपात स्थिति की घोषणा की थी.

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार होना एक 'असाधारण' हालात है जो अब वैश्विक आपात स्थिति है. डब्ल्यूएचओ की यह घोषणा इस रोग के उपचार के लिए निवेश में तेजी ला सकती है और इसने इस रोग का टीका विकसित करने की जरूरत को रेखांकित किया है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की 'इमरजेंसी कमेटी' के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद यह घोषणा की. यह पहला मौका है जब डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने इस तरह की कार्रवाई की है.

टेड्रोस ने कहा, 'संक्षेप में, हम एक ऐसी महामारी का सामना कर रहे हैं जो संचरण के नये माध्यमों के जरिये तेजी से दुनिया भर में फैल गई है और इस रोग के बारे में हमारे पास काफी कम जानकारी है तथा यह अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमन की अर्हता को पूरा करता है.' उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि यह कोई आसाना या सीधी प्रक्रिया नहीं रही है और इसलिए समिति के सदस्यों के भिन्न-भिन्न विचार हैं.'

हालांकि, मंकीपॉक्स मध्य और पश्चिम अफ्रीका के कई हिस्सों में दशकों से मौजूद है लेकिन अफ्रीका महाद्वीप के बाहर इतने बड़े पैमाने पर इस प्रकोप पहले कभी नहीं रहा था और मई तक लोगों के बीच ना ही इसका व्यापक प्रसार हुआ था. इस रोग को वैश्विक आपात स्थिति घोषित करने का यह मतलब है कि मंकीपॉक्स का प्रकोप एक असाधारण घटना है और यह रोग कई अन्य देशों में भी फैल सकता है तथा एक समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत है. इससे पहले, डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19,इबोला, जीका वायरस के लिए आपात स्थिति की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें - पंजाब में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया, एक बच्चा पॉजिटिव

(पीटीओ-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.