ETV Bharat / bharat

ED raid at Senthil Balaji's house : ईडी की कार्रवाई को ममता ने बताया बदले की राजनीति, स्टालिन के साथ जताई एकजुटता - ED Raids Stalins Minister

ईडी ने तमिलनाडु के मंत्री के घर पर छापा मारा. जिसके विरोध में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी दलों ने बदले की राजनीति करार दिया. इस मामले में लोगों ने स्टालिन के प्रति एकजुटता दिखाई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इसके लिए सभी को धन्यवाद कहा...

ED Raids Stalin's Minister
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:48 AM IST

कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने इसे बदले की कार्रवाई बताते हुए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के प्रति एकजुटता दिखाई है. मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली और उत्पाद शुल्क मंत्री सेंथिल बालाजी के घर पर ईडी ने छापामार कार्रवाई की. जिसने एक बार फिर विपक्षी दलों को केंद्र सरकार को निशाने पर लेने का मौका दे दिया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके मंत्री सेंथिल बालाजी के साथ एकजुटता दिखाई है.

  • I condemn the political vendetta by BJP against DMK @arivalayam today. Misuse of central agencies continues. ED raids in Tamil Nadu at office of Minister for Prohibition and Excise at the state secretariat and his official residence are unacceptable. Desperate acts by BJP.

    — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप : ममता बनर्जी ने मंगलवार शाम एक ट्वीट में लिखा कि भाजपा और केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के लिए डीएमके के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल कर रही है. वह इस बात की कड़ी निंदा करती हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. तमिलनाडु सरकार के विद्युत और उत्पाद शुल्क मंत्री के खिलाफ ईडी की कार्रवाई अस्वीकार्य है. यह एक बार फिर भाजपा के रवैये को उजागर करता है.

ममता और स्टालिन के अच्छे संबंध : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बीच पहले से ही अच्छे संबंध रहे हैं. पहले भी बंगाल के मुख्यमंत्री और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजनीति के मंचों पर एक साथ नजर आते रहे हैं. इसलिए यह स्वाभाविक था कि वह इस मामले में भी तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति अपनी एकजुटता दिखाती. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना के लिए मोदी सरकार को दोषी ठहराया है.

स्टालिन ने भाजपा पर लगाये आरोप : उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी का उपयोग करके उन लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जिनसे राजनीतिक रूप से नहीं जीत पाती उन्हें ईडी और सीबीआई के इस्तेमाल से डराने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि लेकिन केंद्र की यह डराने वाली नीति होगी किसी भी तरह से सफल नहीं होगी.

ये भी पढ़ें

अन्य दलों ने भी जताई एकजुटता: गौरतलब हो कि स्टालिन के करीबी सेंथिल पर अवैध रूप से पैसे के लेन-देन के कई आरोप हैं. इससे पहले आयकर विभाग ने गत मई में उनके घर पर छापा मारा था. मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, सीपीएम के सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने इसे बदले की कार्रवाई बताते हुए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के प्रति एकजुटता दिखाई है. मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली और उत्पाद शुल्क मंत्री सेंथिल बालाजी के घर पर ईडी ने छापामार कार्रवाई की. जिसने एक बार फिर विपक्षी दलों को केंद्र सरकार को निशाने पर लेने का मौका दे दिया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके मंत्री सेंथिल बालाजी के साथ एकजुटता दिखाई है.

  • I condemn the political vendetta by BJP against DMK @arivalayam today. Misuse of central agencies continues. ED raids in Tamil Nadu at office of Minister for Prohibition and Excise at the state secretariat and his official residence are unacceptable. Desperate acts by BJP.

    — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप : ममता बनर्जी ने मंगलवार शाम एक ट्वीट में लिखा कि भाजपा और केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के लिए डीएमके के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल कर रही है. वह इस बात की कड़ी निंदा करती हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. तमिलनाडु सरकार के विद्युत और उत्पाद शुल्क मंत्री के खिलाफ ईडी की कार्रवाई अस्वीकार्य है. यह एक बार फिर भाजपा के रवैये को उजागर करता है.

ममता और स्टालिन के अच्छे संबंध : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बीच पहले से ही अच्छे संबंध रहे हैं. पहले भी बंगाल के मुख्यमंत्री और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजनीति के मंचों पर एक साथ नजर आते रहे हैं. इसलिए यह स्वाभाविक था कि वह इस मामले में भी तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति अपनी एकजुटता दिखाती. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना के लिए मोदी सरकार को दोषी ठहराया है.

स्टालिन ने भाजपा पर लगाये आरोप : उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी का उपयोग करके उन लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जिनसे राजनीतिक रूप से नहीं जीत पाती उन्हें ईडी और सीबीआई के इस्तेमाल से डराने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि लेकिन केंद्र की यह डराने वाली नीति होगी किसी भी तरह से सफल नहीं होगी.

ये भी पढ़ें

अन्य दलों ने भी जताई एकजुटता: गौरतलब हो कि स्टालिन के करीबी सेंथिल पर अवैध रूप से पैसे के लेन-देन के कई आरोप हैं. इससे पहले आयकर विभाग ने गत मई में उनके घर पर छापा मारा था. मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, सीपीएम के सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.