मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : विद्यार्थी खाली समय में ज्ञान वृद्धि का प्रयास करें. इस सप्ताह सुखद भविष्य की नीव रखेंगे.
Lucky day: Friday
Lucky Color: Black
सप्ताह का उपाय :आकाश की ओर मुंह कर 'ॐ' का उच्चारण करें.
सावधानी : भगवान पर भरोसा रखें.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. कोर्ट-कचेहरी से जुड़े मामले परेशान करेंगे.
Lucky day: Thursday
Lucky Color: Grey
सप्ताह का उपाय : मीठा पान किसी जरूरतमंद को दें.
सावधानी : घर से बाहर सतर्क रहें
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : मानसिक एवं शारीरिक रूप से आप मजबूत रहेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख-शान्ति बनी रहेगी.
Lucky day: Thursday
Lucky Color: Copper
सप्ताह का उपाय : शहद शिवलिंग पर अर्पित करें.
सावधानी : बच्चों को मोबाइल /इंटरनेट से दूर रखें.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आपके साहस /पराक्रम एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. अचानक ही कोई ख्वाहिश पूर्ण होगी.
Lucky day: Monday
Lucky Color: Pink
सप्ताह का उपाय : बताशे धर्मस्थान पर दें
सावधानी :अपने कार्यक्रम में बदलाव न करें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आपको प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. शादी के लिए प्रस्ताव आएगा.
Lucky day: Friday
Lucky Color: White
सप्ताह का उपाय : एक मुठ्ठी चावल दक्षिणा सहित जरूरतमंद को दें
सावधानी : खरीदारी के वक्त अपने धन का ख़ास ध्यान रखें.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : जीवन में नया जोश एवं नई दिशा मिलेगी. आप जिन समस्याओं से जूझ रहे थे; समाप्त होंगी.
Lucky day: Thursday
Lucky Color: Saffron
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर माथा टेकें.
सावधानी : देर रात घर से बाहर न रहें.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें, अन्यथा कानूनी समस्या आएगी. वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा.
Lucky day: Saturday
Lucky Color: Lemon
सप्ताह का उपाय : एक चुटकी सिंदूर पास रखें.
सावधानी : भाग्य भरोसे न बैठें (कर्मेव जयते )
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : मित्रों के सहयोग से काम बनेंगे. विदेश से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
Lucky day: Monday
Lucky Color: Red
सप्ताह का उपाय : साबूत मूंगी पक्षियों को डालें
सावधानी : गुरु की अवज्ञा नहीं करनी.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : जीवन में स्थिरता आएगी. आमदनी बढ़ेगी; मगर खर्चे भी बराबर ही होंगे.
Lucky day: Friday
Lucky Color: Green
सप्ताह का उपाय : 10 का सिक्का धर्मस्थान पर रखें
सावधानी :अपना वाहन किसी को न दें, न किसी का वाहन लें.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : मान -सम्मान एवं कारोबार में लाभ के योग बनेंगे. इस सप्ताह कुछ नया करने की चाहत पूर्ण होगी.
Lucky day: Wednesday
Lucky Color: Mahroon
सप्ताह का उपाय : 2 लड्डू लें, एक धर्मस्थान पर रखें, दूसरा परिवार के सभी सदस्य लें
सावधानी : किसी का निरादर न करें.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): सप्ताह की शुरुआत शुभ होगी. मानसिक तनाव से राहत मिलेगी.
Lucky day: Tuesday
Lucky Color: Blue
सप्ताह का उपाय : सुपारी/लौंग पास रखें
सावधानी : क़ानून का उल्लंघन न करें.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : शत्रुता मित्रता में तब्दील होगी. Name & Fame प्राप्त करने के लिए प्रयास करें.
Lucky day: Thursday
Lucky Color: Grey
सप्ताह का उपाय : इलायची की चाय परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें.
सावधानी : दूसरों पर निर्भर न रहें .
यह था राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल अब बात सप्ताह की सलाह (Tip of the Week) की
1-कल valentine है; क्या करें ख़ास कि मनपसंद जीवनसाथी मिले
प्यार-मोहब्बत शुक्र ग्रह का प्रतीक है. कुंडली में सप्तम भाव का मालिक; प्यार -मोहब्बत, सहवास ,Physical Compatible, सुंदरता का प्रतीक है. 9 चंदन के टुकड़ों पर अपना एवं मनपसंद जीवनसाथी का नाम लिखें. इन टुकड़ों को राधा-कृष्ण मंदिर या किसी भी धर्मस्थान पर रख दें. मंत्र : ॐ शु शुक्राय नमः प्रतिदिन 9 माला 40 दिन लगातार करे, मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा
2- आपसी मनमुटाव है तो valentine day का ख़ास उपाय
Love/इश्क एवं मोहब्बत के दिवानों के लिए हर साल valantine -day का दिन ख़ास होता है. कई बार couples के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई -झगड़े रहते हैं. कोशिश करने पर भी सुधार नहीं हो पाता. कल valantine -day पर जो विवाहित है; इस दिन को ख़ास यादगार बनाने के लिए एक -दूसरे को लाल रंग की वस्तु उपहार में दें. चंदन से बनी कोई ख़ास वस्तु भी उपहार दे सकते हैं. चंदन एक ऐसी वस्तु है; जो हर वक्त खुशबू देती है. या कोई ऐसी वस्तु जो पार्टनर के दिल के करीब हो. रात को outing पर जाएं; candle light dinner करें. मनपसंद खाना खायें. बात हो रोमांस की या खाने की ; खाना ख़ास जरूरी है. खाना जीवन में सबसे ज्यादा खुशियां देता है. अपने बेडरूम में कांच या सिरामिक पॉट में पानी, गुलाब फूल की पत्तियां डालें. दो लाल रंग की मोमबत्तियां जलायें. वैवाहिक जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी.