मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) के कारण जगह-जगह जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई. हालांकि, सोमवार की सुबह कुछ देर के लिए बारिश रूक गई थी, लेकिन दुबारा पूर्वी उपनगरों (eastern suburbs) में भारी बारिश शुरू हो गई.
भारी बारिश के कारण मुंबई (Mumbai) के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. सड़कों पर पानी भरने की वजह से ट्रैफिक की समस्या (Traffic Problem) सामने आ रही है. बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है, जिसकी वजह से मुंबई का जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है.
पढ़ें : दिवंगत स्टैन स्वामी की जमानत याचिका की सुनवाई कर HC ने कहा- उनके कार्यों के लिए बहुत सम्मान है
मुंबई के एलबीएस मार्ग (LBS Road) पर भी भारी बारिश के कारण पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा है. यहां वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं, मुंबई नगर निगम (Bombay Municipal Corporation-BMC) की अंडरग्राउंड पे पार्किंग (Underground Pay Parking) में भी बारिश का पानी भर गया है. पार्किंग में कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. BMC की यह पार्किंग कांदिवली (Kandivali) के ठाकुर कॉम्प्लेक्स में स्थित है.