ठाणे : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए एक बम धमाके (Bomb Blast) के मामले में कथित रूप से संलिप्त 50 वर्षीय एक व्यक्ति को शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) शहर में गिरफ्तार कर लिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि ठाणे पुलिस (Thane Police) की अपराध शाखा की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलिक फकीर मीर उर्फ नेया को शुक्रवार सुबह ठाणे शहर में रेलवे स्टेशन के निकट गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : ONORC पर बोले केंद्रीय खाद्य सचिव, एक साल में हुए 19.8 करोड़ पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) ए टी कदम ने कहा कि मीर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में बसंती थाने में दर्ज बम धमाके के एक मामले में कथित रूप से संलिप्त था.
उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने पिछले साल आईपीसी की धारा 307 और अन्य संबंधित धाराओं तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने बसंती थाने को गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दे दी है. साथ ही आरोपी की ट्रांजिट रिमांड भी हासिल कर ली गई है.
(पीटीआई-भाषा)