मुंबई : विरार के काेविड अस्पताल में लगी आग पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया से बातचीत के दाैरान हादसे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विरार के काेविड हॉस्पिटल में लगी आग कोई नेशनल न्यूज नहीं है.
उनसे पूछा गया था कि आज आप प्रधानमंत्री के साथ बात करने वाले हैं, तो विरार की घटना पर बातचीत होगी? इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह कोई नेशनल न्यूज नहीं है. प्रधानमंत्री के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति, रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति पर बातचीत होनी है.
इसे भी पढ़ें : अस्पतालों में ICU बेड हैं, न ऑक्सीजन की गारंटी, हो रही कालाबाजारी
भाजपा नेता ने विरार की घटना पर राजेश टोपे के बयान काे असंवेदनशीलता बताया. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हर घटना के बाद जांच कराने की बात होती है. उन्हाेंने कहा कि आज का स्वास्थ्य मंत्री का बयान असंवेदनशीलता काे दिखाता है.