कासगंज: सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो से जिले में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में कई मृत पशु को दर्शाते हुए दिखाया गया है. वहीं, एक वायरल वीडियो में तो मृत पशु को ट्रैक्टर से मानवता की सारी हदें पार करते हुए घसीटकर ले जाया जा रहा है. वीडियो वायरल करने वाले ग्रामीण सुरजीत ने बताया कि कुछ वीडियो फरवरी के हैं और कुछ वीडियो 6 जून 2023 को बनाए गए हैं. वहीं, प्रशासन मात्र एक बीमार पशु की मौत की बात कह रहा है. पूरा मामला जिले के पटियाली ब्लॉक के ग्राम नवादा की वृहद गौशाला का है.
इस गौशाला के वीडियो सोशल मीडिया पर ग्राम बरईपुर के एक युवक सुरजीत ने वायरल किए हैं. सुरजीत ने बताया कि नवादा की गौशाला में पशुओं की बहुत बुरी दशा है. पशुओं को पर्याप्त चारा नहीं मिल रहा है और न ही उनका समय पर इलाज हो रहा है. 6 जून 2023 को गौशाला नवादा गए तो देखा कि 3 पशु मृत अवस्था में थे और एक पशु बीमार हालत में मरने के कगार पर था. कुछ वीडियो 6 जून 2023 के हैं. ट्रैक्टर से पशु को घसीटकर ले जाते हुए वीडियो 12 फरवरी 2023 का है. जिस ट्रैक्टर से पशु को घसीटा जा रहा है, वह ट्रैक्टर ग्राम प्रधान का है और ग्राम प्रधान का लड़का ट्रैक्टर चला रहा है. यह हालत गौशाला की काफी समय से है. लेकिन, यह दुर्दशा जब बर्दास्त नहीं हुई तो फिर यह वीडियो बनाकर वायरल किए.
ईटीवी भारत घटना की जांच करने नवादा गौशाला पहुंचा. जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिलने पर मंगलवार शाम को ही नवादा गौशाला का निरीक्षण किया है. जो वीडियो में दर्शाया जा रहा है, वैसी स्थिति गौशाला में नहीं है. एक पशु की मौत पेट फूलने से हुई है. मंगलवार को ही यहां पशुओं का टीकाकरण किया गया है.
वहीं जब ग्राम प्रधान देवेंद्र बघेल से वायरल वीडियो में उनके बेटे द्वारा ट्रैक्टर से मृत पशु को घसीटे जाने के बारे में पूछा तो वह कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सके और बगलें झांकते हुए नजर आए. फिलहाल, वीडियो वायरल करने वाले सुरजीत का वीडियो के बारे में कहना है कि वायरल वीडियो में पूरी सच्चाई दिखाई गई है. गौशाला प्रशासन मामले को छिपा रहा है. एक-एक बात सच है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कुत्तों का आतंक, दो बच्चियों को हमला कर किया घायल