ETV Bharat / bharat

कोरोना से बचने का टोटका! महामारी से मुक्ति पाने के लिए जल छिड़क गांव किया खाली

कोरोना महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों ने देवनारायण मंदिर में विशेष जल का छिड़काव किया है. साथ ही बैजनाथ महादेव मंदिर के शिखर के दर्शन भी किए.

कोरोना का खौफ
कोरोना का खौफ
author img

By

Published : May 17, 2021, 3:44 PM IST

भोपाल : कोरोना महामारी से अब लोग बुरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में अब इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए लोग अजीबो-गरीब टोटके करने में जुट गए हैं. कुछ ऐसा ही एक टोटका मध्य प्रदेश के निपानिया बैजनाथ के ग्रामीणों ने भी किया है.

गांव खाली कर किए बैजनाथ महादेव के दर्शन
कोरोना से बचने के लिए सभी ग्रामीणों ने देवनारायण मंदिर में विशेष जल का छिड़काव किया. जिसके बाद सभी लोग गांव को पूरी तरह से खाली कर पैदल ही सीमा से बाहर बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंच गए. वहां शिखर दर्शन कर महामारी की समाप्ति के लिए प्रार्थना की.

पढ़ें :कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक! 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस


पहले भी होते थे उपाय
ग्रामीणों के अनुसार पहले भी जानवरों के ऊपर विभिन्न प्रकार की महामारी का असर होता था. जिसके कारण बड़ी संख्या में जानवरों की मौत हो जाती थी. इस तरह का अनुष्ठान पहले जानवरों के ऊपर आई महामारी के दौरान ही किया जाता था, लेकिन इस स्थिति को देखते हुए इस तरह का उपाय किया गया.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हो गई है. 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है. 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है.

भोपाल : कोरोना महामारी से अब लोग बुरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में अब इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए लोग अजीबो-गरीब टोटके करने में जुट गए हैं. कुछ ऐसा ही एक टोटका मध्य प्रदेश के निपानिया बैजनाथ के ग्रामीणों ने भी किया है.

गांव खाली कर किए बैजनाथ महादेव के दर्शन
कोरोना से बचने के लिए सभी ग्रामीणों ने देवनारायण मंदिर में विशेष जल का छिड़काव किया. जिसके बाद सभी लोग गांव को पूरी तरह से खाली कर पैदल ही सीमा से बाहर बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंच गए. वहां शिखर दर्शन कर महामारी की समाप्ति के लिए प्रार्थना की.

पढ़ें :कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक! 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस


पहले भी होते थे उपाय
ग्रामीणों के अनुसार पहले भी जानवरों के ऊपर विभिन्न प्रकार की महामारी का असर होता था. जिसके कारण बड़ी संख्या में जानवरों की मौत हो जाती थी. इस तरह का अनुष्ठान पहले जानवरों के ऊपर आई महामारी के दौरान ही किया जाता था, लेकिन इस स्थिति को देखते हुए इस तरह का उपाय किया गया.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हो गई है. 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है. 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.