नई दिल्ली : भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउ ने भारत सरकार की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हम आभारी हैं कि भारत सरकार ने हजारों लोगों की जान बचाने के लिए समय पर ऑक्सीजन और ऑक्सजीन कंसंट्रेटर दिये. इसे भारतीय नौसेना के एक जहाज ने वियतनाम तक पहुंचाया.
उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार की इस मदद को हम कभी नहीं भूलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत वियतनाम का सच्चा मित्र है और मित्र वही होता है, जो मुसीबत में काम आये.
यह भी पढ़ें- इजराइल में कोरोना मामलाें ने बनाया नया रिकॉर्ड, दो दिन बाद ही खोले जाने हैं स्कूल
उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से टीकों पर भी चर्चा कर रहे हैं. हम समझते हैं कि भारत में टीकों के निर्यात पर प्रतिबंध है. हमें उम्मीद है कि जब भारत अपनी संपूर्ण आबादी का टीकाकरण कर लेगा, तो वियतनाम उन देशों में एक होगा, जो भारत में बने टीकों को खरीदेगा.
(एएनआई)