नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद में आटे पर थूक कर तंदूरी रोटी बनाने का मामला फिर सोशल मीडिया पर गरमा गया है. वायरल वीडियो में जो दिख रहा है उसके बाद कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. वीडियो एक चिकन रेस्टोरेंट परिसर का बताया जा रहा है. जहां एक व्यक्ति तंदूरी रोटी बनाते समय पहले आटे पर थूकता है. हालांकि पुलिस वीडियो और मामले की जांच कर रही है. ईटीवी भारत इस वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शहर कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में जो दिख रहा है उससे मुख्य रूप से यही लगता है कि रोटी का आकार देकर तंदूर में डालने से पहले उसमें थूका जा रहा है. रेस्टोरेंट में और भी कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन किसी का ध्यान इस व्यक्ति की तरफ नहीं जा रहा. रेस्टोरेंट के बाहर की तरफ से किसी शख्स ने इस वीडियो को बनाया है, जो वायरल हो रहा है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है. वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है. बता दें, इससे पहले भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ऐसे ही कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिन पर जमकर बवाल हुआ है. इससे पहले सामने आए इस तरह के वीडियो में गिरफ्तारियां भी हुई थीं.
ये भी पढ़ें - हैदराबाद में एनआरआई कारोबारी की हत्या के आरोप में 4 भाई गिरफ्तार